Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2656548
photoDetails0hindi

बेतिया में 50 घरों के दरवाजा-खिड़की चोरी, किसी को खबर तक नहीं, अब सब पीट रहे माथा

Bagaha News: ये बिहार है यहां कभी लोहे का पुल चोरी हो जाता है, कभी चूहे बांध काट देते हैं, तो कभी चूहे थाना में रखें हजारों लीटर शराब पी जाते हैं. ठीक इसी तरह का एक और मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से सामने आया है, जहां शहर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अजब-गजब चोरी की इस घटना को जान आप हैरान हो जाएंगे. चोरों की दिलेरी को दाद देंगे और शासन-प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल उठाएंगे. आप इस चोरी की घटना को जान अपना माथा जरूर से पकड़ लेंगे. ये बेतिया शहर का गंड़क कॉलोनी है, यहां पचास से ज्यादा घर हैं. इस कॉलोनी को तीन महीने पहले खाली कराया गया है. अभी नीलामी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन उसके पहले चोरो ने इस कॉलोनी को कबाड़खाना बना दिया है. कॉलोनी में बने हर एक घर का दरवाजा और खिड़की चोर चोरी कर ले गए हैं. पचास घरों से दरवाजे, खिड़की, चार दीवारी की ईंट तक चोर चोरी कर ले गए हैं.

 

कब हुई चोरी किसी को नहीं है खबर

1/6
कब हुई चोरी किसी को नहीं है खबर

यहां हैरान कर देने वाली इन तस्वीरों को देखिए ये चोरी रात में हुई है या दिन में हुई है किसी को खबर तक नहीं है. लाखों करोड़ों की सरकारी सम्पति की चोरी हुई है, लेकिन जबाबदेह जो अधिकारी है उन्हें इसकी भनक तक नहीं है.

 

चोरी की वारदात

2/6
चोरी की वारदात

कॉलोनी के बगल में पुलिस लाइन है. सामने कुछ दूरी पर एसपी कार्यालय है. जिला मुख्यालय है. इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. समान को ट्रक पर लाद ले गए हैं या हवाई जहाज से ले गए हैं किसी को पता नहीं है.

विभागीय चोरी

3/6
विभागीय चोरी

ये चोरों के द्वारा की गईं चोरी है या विभागीय चोरी है, इसको लेकर बेतिया शहरवासी परेशान है. गंड़क विभाग के अधीक्षक अभियंता राजेंद्र राम ने बताया कि चोरों ने मेरे आवास में घुसकर मेरे सरकारी मोबाईल की भी चोरी कर ली है.

 

कॉलोनी में नहीं है पुलिस बल की तैनाती

4/6
कॉलोनी में नहीं है पुलिस बल की तैनाती

वहीं, एसडीओ संदीप कुमार ने बताया है कि कॉलोनी में पुलिस बल की तैनाती नहीं है. चोरी की घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस जांच शुरू नहीं हुई है.

 

अधिकारीयों से सवाल

5/6
अधिकारीयों से सवाल

अब सवाल गंड़क विभाग के अधिकारीयों से है, एक के बाद एक पचास घरों से खिड़की दरवाजा गेट चोरी होते रहे, तो वरिय पुलिस पदाधिकारियों से बात कर कॉलोनी की सुरक्षा क्यों नही बढ़ाई गईं. 

 

दूसरा सवाल

6/6
दूसरा सवाल

दूसरा सवाल बेतिया पुलिस से है कि इतनी भीषण चोरी हुई है, तो अभी तक इसकी जांच क्यों नहीं हुई है. नीलामी होने से पहले इतनी बड़ी चोरी गंड़क विभाग और पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहा है. (इनपुट - धनंजय द्विवेदी)