बिहार में समय से पहले चुनाव के संकेत, जदयू नेता विजय चौधरी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656816

बिहार में समय से पहले चुनाव के संकेत, जदयू नेता विजय चौधरी का बड़ा बयान

Bihar Assembly Election: बिहार में समय से पहले चुनाव होने की अटकलों के बीच जदयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए पूरी तरह तैयार है और चुनाव आयोग जब चाहे चुनाव करवा सकता है.

JDU leader Vijay Chaudhary hinted at early assembly elections in Bihar

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि, यह चुनाव नवंबर में होने की उम्मीद थी, लेकिन अब समय से पहले चुनाव कराए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह से तैयार है और निर्वाचन आयोग जब चाहे चुनाव करवा सकता है.

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर बढ़ी चर्चा
बिहार की राजनीति में इन दिनों एक और बड़ा मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है – नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री. पिछले कुछ समय से जदयू के कई नेता निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावना को लेकर बयान दे रहे हैं. हालांकि, खुद नीतीश कुमार या उनके बेटे निशांत ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी. विजय चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा कि यह पूरी तरह से नीतीश कुमार का निर्णय होगा और किसी को इस पर सुझाव देने की जरूरत नहीं है.

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को बताया ऐतिहासिक
विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा 23 दिसंबर से 21 फरवरी तक चली, जिसमें बिहार के सभी जिलों में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री खुद हर जिले में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस यात्रा के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई और तुरंत घोषणाएं भी की गईं.

जल्दबाजी में चुनाव कराने को लेकर बढ़ी हलचल
बिहार में चुनाव को लेकर अचानक आई तेजी के पीछे कई राजनीतिक समीकरण देखे जा रहे हैं. जदयू और भाजपा गठबंधन यह मानकर चल रहा है कि यदि जल्दी चुनाव होते हैं, तो उन्हें फायदा होगा. वहीं, विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार जनादेश से डर रही है और इसलिए समय से पहले चुनाव करवाने की कोशिश हो रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news