जहानाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-22 पर कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 912 बोतल विदेशी शराब बरामद की और तस्कर कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
जहानाबाद जिले में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआईयू और उमता-धरनई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 912 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही शराब तस्कर कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई बलजोरी बिगहा एनएच-22 पर चेकिंग के दौरान की. बताया जा रहा है कि जब्त शराब झारखंड निर्मित थी और पटना में सप्लाई की जानी थी.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिछाया जाल
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना-गया एनएच-22 से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. इस सूचना के आधार पर डीआईयू और उमता-धरनई थाना की पुलिस ने सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान गया की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 38 कार्टून में 912 बोतल शराब बरामद की गई.
झारखंड से पटना तक सक्रिय था तस्करों का नेटवर्क
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि गिरफ्तार तस्कर कन्हैया कुमार एक संगठित गिरोह का हिस्सा है. यह गिरोह झारखंड से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क पटना तक फैला हुआ है और इससे पहले भी यह कई बार शराब की खेप ला चुके हैं.
एक हफ्ते में तीसरी बड़ी कार्रवाई
जहानाबाद पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर शराब तस्करी के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले काको और कड़ौना थाना पुलिस ने दो गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!