नीतीश कुमार के बेटे निशांत के साथ जीतनराम मांझी, अब तेजस्वी यादव ने भी किया स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656759

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के साथ जीतनराम मांझी, अब तेजस्वी यादव ने भी किया स्वागत

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की संभावनाओं पर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं, जहां NDA और महागठबंधन दोनों ही खेमे ने उनका स्वागत किया है.

Jitan Ram Manjhi supports Nitish Kumar son Nishant now Tejashwi Yadav also welcomed him in politics

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की संभावनाओं को लेकर सियासत गरमा गई है. हालांकि, खुद निशांत इस पर कोई बयान नहीं दे रहे हैं और नीतीश कुमार भी अब तक इसे लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दे रहे. लेकिन राजनीति में उनके प्रवेश को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में समर्थन की होड़ मची हुई है.

HAM और तेजस्वी यादव ने किया समर्थन
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और केंद्र सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने खुलकर निशांत कुमार का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो क़ाबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल उठते हैं. यह ठीक नहीं है. राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ है."

वहीं, राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशांत का स्वागत किया है. तेजस्वी ने कहा, "अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है. लोकतंत्र में हर किसी को जनसेवा का अवसर मिलना चाहिए." हालांकि, उन्होंने इस बहाने भाजपा पर हमला भी किया और कहा कि "निशांत अगर आते हैं तो जदयू बच जाएगी क्योंकि भाजपा और संघी लोग जदयू को हाईजैक करना चाहते हैं."

जदयू के मंत्री महेश्वर हजारी भी समर्थन में
नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने भी निशांत की पॉलिटिकल एंट्री का समर्थन किया है. हजारी ने कहा कि "निशांत राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात होगी, क्योंकि वे नीतीश कुमार की नीतियों और सिद्धांतों को आगे बढ़ा सकते हैं."

निशांत ने खुद पॉलिटिक्स पर साधी चुप्पी
हाल ही में जब मीडिया ने निशांत कुमार से राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल किया तो उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की और कहा कि जनता को उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. लेकिन जब उनसे खुद राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से निकल गए. उनकी इस चुप्पी ने राजनीतिक अटकलों को और तेज कर दिया है.

क्या राजनीति में आएंगे निशांत?
नीतीश कुमार अक्सर परिवारवाद पर लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते रहे हैं. लेकिन अब उनके अपने बेटे की राजनीति में एंट्री की संभावनाओं पर सवाल उठ रहे हैं. क्या वे अपने बेटे को राजनीति में लाकर परिवारवाद के उसी दायरे में आ जाएंगे, जिसका वे हमेशा विरोध करते आए हैं? या फिर निशांत राजनीति से दूर ही रहेंगे? इस पर अब सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news