Singer Udit Narayan Marraige Controversy: सुपौल कोर्ट में पहली बार पेश हुए गायक उदित नारायण, उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने मेंटेनेंस और संपत्ति से जुड़े गंभीर आरोप लगाए.
Trending Photos
Singer Udit Narayan In Supaul: बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण झा सुपौल कोर्ट में पेश हुए. यह मामला उनकी पहली पत्नी रंजना झा द्वारा दर्ज किए गए दाम्पत्य जीवन पुनर्स्थापना और मेंटेनेंस से जुड़ा है. रंजना झा ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें मेंटेनेंस की रकम न देने और नेपाल स्थित उनकी संपत्ति के 18 लाख रुपये हड़पने का दावा शामिल है. इस मामले को लेकर सुपौल कोर्ट में काफी हलचल देखने को मिली.
रंजना झा का दावा - 1980 में हुई थी शादी
रंजना झा का कहना है कि उनकी शादी 1980 में उदित नारायण से हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे गायक की लोकप्रियता बढ़ी, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अनदेखा कर दिया. रंजना के अनुसार, उदित नारायण ने उन्हें पत्नी मानने से इनकार कर दिया और उनके हिस्से की संपत्ति पर भी कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा, "मैं केवल अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हूं और न्याय चाहती हूं. उदित ने मुझे और मेरे हक को पूरी तरह से नकार दिया है."
कोर्ट में पहली बार पेश हुए उदित नारायण
इस केस में यह पहली बार था जब उदित नारायण खुद कोर्ट में पेश हुए. इससे पहले वे कई सुनवाई में अनुपस्थित रहे थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई. उदित नारायण ने कोर्ट से अनुरोध किया कि भविष्य में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में भाग लेना चाहते हैं. इस अनुरोध पर कोर्ट ने विचार किया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी.
कैमरे से बचते नजर आए उदित नारायण
कोर्ट में पेशी के बाद उदित नारायण मीडिया से बचते नजर आए. उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और चुपचाप निकल गए. वहीं, रंजना झा ने मीडिया के सामने खुलकर अपने आरोप दोहराए. उन्होंने कहा, "उदित नारायण ने मेरे साथ अन्याय किया है. मैं केवल अपना अधिकार मांग रही हूं. उन्होंने न सिर्फ मुझे छोड़ा बल्कि मेरी संपत्ति के पैसे भी रख लिए."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!