Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650134

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Tejashwi Yadav News: राजद नेता तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में अलग ही रूप में दिखे. उन्होंने भाजपा को यह कहकर निशाने पर लिया कि आज लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही कल भारत रत्न देंगे. इस बात को मजबूती देने के लिए तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण भी दिया. 

Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव को गाली देने वाले ही भारत रत्न देंगे, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

बिहार को आगे जाने के लिए 20 साल पुराने मॉडल वाले नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है, बल्कि राजद की नौकरी और विकास की बहार लाने वाली सरकार की जरूरत है. सीतामढ़ी के सोनबरसा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर ये बातें कहीं. तेजस्वी यादव ने भाजपा को लेकर कहा, जो लोग लालू प्रसाद यादव को आज गाली दे रहे हैं, आने वाले दिनों में वहीं लोग उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का काम करेंगे. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, भ्रष्ट अफसरों की आने वाली पीढ़ियों से भी वसूली होगी. 

READ ALSO: Bihar Chunav 2025: बिहार में काम नहीं करेगा संघ का हरियाणा और दिल्ली वाला फॉर्मूला

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना पुरानी गाड़ी से करते हुए कहा, वह पुराने मॉडल के हैं जिसकी जरूरत अब खत्म हो गई है. अब बिहार को नए मॉडल वाले सरकार की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह 15 साल पुरानी गाड़ियों को सड़क पर नहीं चला सकते हैं, वहीं बिहार 20 साल वाली सरकार को कैसे बर्दाश्त कर सकता है. 

तेजस्वी यादव ने कहा, यहां के लोगों को काम नहीं मिलता है जिससे दूसरे राज्यों में उन्हें रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. अब समय आ गया है कि बिहार के लोगों को पलायन और बेरोजगारी से आजादी दिलाई जाए. इसके लिए आप सभी को हमारा समर्थन करना होगा, तभी यहां की सरकार को बदला जा सकता है. नई सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा. माताओं और बहनों को 2500 रुपए भी दिए जाएंगे. 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, शराबबंदी सिर्फ कागजों में लागू है, जबकि यहां आसानी से शराब उपलब्ध है. जो शराब की बोतल पहले 200 में मिलती थी, अब उसके लिए 1,000 रुपए वसूले जा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी पुराने मॉडल के बीज हो गए हैं. इसलिए बिहार को नए ब्रांड के बीज की जरूरत है. उन्होंने कहा, राज्य के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. अपराध बढ़ गया है. रोज गोलियां चल रही हैं. मां-बेटी की इज्जत से खेला जा रहा है और पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है.

READ ALSO: 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे पीएम मादी, कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लागू

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हम सभी को उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है. जब उनकी तबीयत खराब हुई तो लालूजी अपनी जीप पर उन्हें अस्पताल लेकर गए थे लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. उसके बाद लालूजी को नेता चुना गया था. लालू यादव ने कर्पूरी जी के आदर्शों को आगे बढ़ाया. कर्पूरी जी का विरोध करने वालों ने ही उन्हें भारत रत्न देने का काम किया. यही लोग लालू यादव को गाली देते हैं और एक दिन यही लोग लालू यादव को भारत रत्न देंगे.

रूपेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news