Sasaram News: 10वीं की परीक्षा में नकल कराने से मना किया तो मार दी गोली, छात्र की मौके पर ही मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655010

Sasaram News: 10वीं की परीक्षा में नकल कराने से मना किया तो मार दी गोली, छात्र की मौके पर ही मौत

Sasaram Student Murder: धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास हुई गोलीबारी में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले अमित कुमार की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस के जवानों ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है. आरोपी भी 10वीं का छात्र है.

प्रतीकात्मक

Sasaram Crime News: बिहार के सासाराम जिले से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यहां 10वीं की परीक्षा में नकल नहीं कराने को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हो गई. इस घटना में एक छात्र को गोली लगी है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव के बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस के जवानों ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है. आरोपी भी परीक्षा देने आया था. घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास की है. 

जानकारी के मुताबिक, विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं. इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है. परीक्षा के दौरान आंसर-शीट नहीं दिखाने को लेकर दो गुटों में स्कूल के बाहर लड़ाई हो गई. मारपीट के दौरान ही गोलियां चल गईं और एक छात्र को गोली लग गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डिहरी के सुअर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं. एसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे हैं. वे लोगों को समझा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Vaishali: दिनदहाड़े डेढ़ मिनट में ₹1.5 लाख की लूट, पुलिस ने 3 घंटे के अंदर धर दबोचा

दूसरी ओर इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रशासन दोनों पर सवाल उठ रहे हैं. बिहार सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे करती है. वहीं परीक्षा सेंटर में नकल नहीं कराने को लेकर गोलियां चल गईं. सवाल ये है कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी जाती है. परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिस प्रशासन की गाड़ियां मौजूद रहती हैं. इसके बाद भी छात्रों के दो गुट आपस में कैसे भिड़ गए और गोलियां कैसे चल गईं? क्या इससे पहले हुए पेपरों में भी नकल होती थी?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news