Bihar Politics: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से प्रदेश कार्यालय नहीं आ रहे हैं. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी वे नहीं थे. यहां तक कि तेजस्वी यादव जब बक्सर के दौरे पर गए थे तो वहां भी जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह मौजूद नहीं थे.
Trending Photos
Bihar Politics: तारीख: 18 जनवरी, 2024. स्थान: मौर्या होटल, पटना. मौका था राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का, लेकिन इसमें एक अपशकुन हो गया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खुद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही नहीं आए थे. बैठक में मिशन 2025 पर मंथन होना था और हुआ भी. कई फैसले लिए भी गए और तेजस्वी यादव का कद बढ़ाकर पार्टी के लिए सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया था. बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, सांसद मीसा भारती, सांसद संजय यादव सहित कई नेता शामिल हुए थे, लेकिन जगदानंद सिंह की कमी पार्टी को तो खली ही होगी, मीडियाकर्मियों की निगाहें भी उन्हें ढूंढती रही थी. अब भाई वीरेंद्र ये दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के पाले में आने वाले हैं पर उन्हें ये पता नहीं है कि राजद के प्रदेशाध्यक्ष कहां लापता हैं. वे प्रदेश कार्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं?
READ ALSO: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे CM नीतीश? लालू के करीबी ने बताई वजह,
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ऐसे समय में लापता हुए, जब पार्टी के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद सांगठनिक चुनाव भी कराया जाने वाला है. 1997 में RJD की स्थापना के बाद से हर 3 साल पर सांगठनिक चुनाव कराए जाते हैं. 2025 में जो सांगठनिक चुनाव होगा, उसकी अवधि 2028 तक के लिए होगी. किसी भी पार्टी के संगठन के लिहाज से प्रदेश अध्यक्ष एक महत्वपूर्ण पद होता है और बिना प्रदेश अध्यक्ष के राजद सांगठनिक चुनाव कैसे संपन्न करवाता है, यह देखने वाली बात होगी.
एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, वो दिल्ली क्या करने जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हमारे पाले में आने वाले हैं. जब भाई वीरेंद्र से यह पूछा गया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश कार्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं और उनकी कोई खोज खबर है क्या? तब उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, कौन आने वाला है और कौन जाने वाला है, यह पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा तय किया जाना है.
READ ALSO: दिल्ली में BJP के शपथ समारोह से बिहार के नेताओं ने बनाई दूरी, नहीं पहुंचा कोई साथी
जगदानंद सिंह के प्रदेश कार्यालय नहीं आने और लापता रहने का साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है. यह साइड इफेक्ट नवादा में दिखा है. नवादा में तेजस्वी यादव के संवाद कार्यक्रम से पहले लगे पोस्टरों में दो विधायकों की तस्वीरें गायब कर दी गई हैं. नवादा से राजद विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर को पोस्टर में जगह नहीं मिली है, जबकि गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टर में मौजूद है. सियासी गलियारों में इसकी काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लग सकता है.