Bihar News: अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया और एक जनसभा की. जो लोग पूछ रहे थे कि कांग्रेस बिहार में कब सत्ता संभालेगी, उन्हें अब जवाब मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार प्रभारी का दौरा हो चुका है. वह भी जल्द दोबारा आ रहे हैं.
Trending Photos
Alka Lamba News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. लगातार राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का बिहार दौरा हो रहा है. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा भी इन दोनों बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान अलका लांबा ने Zee Bihar Jharkhand से खास बातचीत की. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी जीत बिल्कुल होगी, हमें विश्वास है और यह काम राहुल गांधी ने हमारे कंधे पर सौंपा है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार प्रभारी का दौरा हो चुका है. वह भी जल्द दोबारा आ रहे हैं. जिला वार मीटिंग का सिलसिला शुरू होगा. आज से मेरा भी दौरा हो रहा है. प्रतिमा दास के विधानसभा में मेरा आज दौरा है. दिल्ली के कार्यालय को मैं पटना शिफ्ट करने वाली हूं. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस का जो बिहार में संगठन है उसे मैं और मजबूत करूंगी. बूथ स्तर तक मजबूत करूंगी, संगठन निर्माण का काम शुरू भी हो गया है.
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हमारे प्रभारी और हमारे प्रदेश अध्यक्ष बैठेंगे और जिन्हें भी नियुक्त किया जाएगा, सहयोगी दल के साथ बैठकर बात होगी. पिछले बार साथ महिलाओं को टिकट दिया, जिसमें दो महिलाएं विधायक बनीं और बाकी बहुत कम मार्जिन से चूक गई. इस बार हम और बहनों को टिकट दिलाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें:JDU को झटका! CM नीतीश कुमार के करीबी पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल
बता दें कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया और एक जनसभा की. जो लोग पूछ रहे थे कि कांग्रेस बिहार में कब सत्ता संभालेगी, उन्हें अब जवाब मिल गया है. राहुल गांधी के आने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने राज्य में 'मिशन बिहार' शुरू कर दिया है. मिशन बिहार के तहत बिहार से बीजेपी और जदयू को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में महिला कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा. बिहार चुनाव तक मैं राज्य में ही रहूंगी.
यह भी पढ़ें:कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस! सुबकुछ सेट
इनपुट: शिवम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!