13 Trains Canceled: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 9 ट्रेनों का रूट बदल दिया है.
Trending Photos
13 Trains Canceled: बिहार से महाकुंभ जाने वाले इस खबर को जरूर पढ़ें. दरअसल, रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 9 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. रेलवे ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए ट्रेनों के परिचालन में यह बदलाव किए जाने की बात कही है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि विक्रमशिला, पुरुषोत्तम और नेताजी एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनों का परिचालन इस सप्ताह रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से 19 फरवरी को बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) रद्द रहेगी.
उन्होंने आगे बताया कि 19 फरवरी को जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (18102), 19 फरवरी को आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस (22466), 19 एवं 21 फरवरी को अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483), 20 फरवरी को इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911a) और 20 फरवरी को आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) रद्द रहेगी. इसके अलावा 20 और 21 फरवरी को बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308), 21 फरवरी तक कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312), 20 एवं 21 फरवरी को 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस, 21 फरवरी तक 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, 21 एवं 23 फरवरी को बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही, गया में हो गया बड़ा हादसा
वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. जिनमें मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते 28 फरवरी तक लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061), 27 फरवरी तक जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (11062), 19 एवं 26 फरवरी को पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033), 21 से 28 फरवरी तक दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) चलेगी. वहीं कानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते 21 फरवरी तक दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस (15657), 21 फरवरी तक आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस (12506), 19 फरवरी को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) चलेगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!