Bhojpur Road Accident: बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और पटना जिले के जक्कनपुर मोहल्ले के निवासी हैं. सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे.
Trending Photos
Bhojpur Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना आरा-मोहनिया फोरलेन पर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के पास हुई. बताया जा रहा है कि यहां श्रद्वालुओं से भरी कार और कंटेनर की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में कार पर सवार आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और पटना जिले के जक्कनपुर मोहल्ले के निवासी हैं. वहीं हादसे की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृत लोगों का शव बाहर निकाला. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है. जहां सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भारी कार राजस्थान नंबर की खड़ी कंटेनर में पीछे से भीषण टक्कर मार दी. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी.
ये भी पढ़ें- Vaishali: दिनदहाड़े डेढ़ मिनट में ₹1.5 लाख की लूट, पुलिस ने 3 घंटे के अंदर धर दबोचा
उधर समस्तीपुर में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मूसापुर वार्ड एक की रहने वाली फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बस को भी पकड़ लिया है. घटना के संबंध में मृतक के पति ने बताया कि कल यानी गुरुवार (20 फरवरी) की रात स्टेडियम मार्केट के पास अपनी चाय दुकान बंद कर घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बस में ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा देने और दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!