Jehanabad News: पुलिस ने जहानाबाद में एक कार से करीब 70 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य शराब तस्कर फरार हो गया.
Trending Photos
Jehanabad/जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में पुलिस ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि, एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. हालांकि, उसकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है. मामला जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कटौली गांव के पास का है.
वहीं, पकड़ा गया तस्कर शरमा गांव निवासी अमरेंद्र उर्फ गोलू सिंह है. बताया जाता है कि पहले से ही शराब के धंधे में संलिप्त है. इस संबंध घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हुलासगंज थाना अंतर्गत शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है. सूचना के आलोक में पुलिस की तरफ से तीन टीम का गठन कर पैनी नजर रखी जा रही थी.
उन्होंने आगे बताया कि मिले इनपुट के आधार पर स्विफ्ट डिजायर का पीछा किया गया, जो रघुनाथपुर से कटौली पथ पर तेजी गति से भाग रही थी. हालांकि, पीछा करने के क्रम में बड़ी घटना टल गई. पुलिस का वाहन असंतुलित होकर नहर में जा गिरी, जिससे उसमें सवार सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसमें तीन पुलिसकर्मी ज्यादा घायल बताये जाते हैं.
यह भी पढ़ें:कोटवा में हर सरकारी काम का रेट है फिक्स, अधिकारी बदल देते हैं प्लाट का खाता-खेसरा
घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से कटौली मोड़ पर पहले से ही बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात थी. कार जैसे ही कटौली मोड़ पर पहुंची, वहां तैनात पुलिस बल ने कब्जे में ले लिया. इस बीच एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. उन्होंने कहा कि विभिन्न ब्रांड के कुल 70 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर काफी चर्चित शराब तस्कर है. पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि जब्त कार भी चोरी है.
जहानाबाद से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:देखिए, ये किस हालत में गाना गा रहे खेसारी लाल यादव? वीडियो फैन्स को टेंशन देने वाला!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!