दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655395

दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा की तैयारी पूरी, 2029 तक मिलेगा सफर का आनंद

Metro In Bihar: बिहार के चार शहरों गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो सेवा की संभाव्यता रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी गई है. यह योजना 2029 तक पूरी हो सकती है.

Preparations for metro service in Darbhanga Bhagalpur Gaya and Muzaffarpur complete

बिहार के चार प्रमुख शहरों गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया एक नए चरण में पहुंच गई है. इस परियोजना के संभाव्यता अध्ययन का काम पूरा हो चुका है, और इसे नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट के साथ ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझाव भी सरकार तक भेजे गए हैं. अब राज्य सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी. यदि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी होती हैं, तो साल 2029 तक इन शहरों में मेट्रो परिचालन शुरू हो सकता है.

शहरों की आवश्यकताओं के अनुसार तय हुई मेट्रो की लंबाई
शहर की आबादी, क्षेत्र विस्तार और परिवहन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की कुल लंबाई और स्टेशनों की संख्या निर्धारित की गई है. प्रारंभ में नगर विकास विभाग ने 20 किमी लंबाई में मेट्रो निर्माण का प्रस्ताव रखा था, लेकिन जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों के सुझावों के बाद यह सीमा बढ़ा दी गई. चारों शहरों में सबसे लंबा मेट्रो रूट गया का है, जहां 36.08 किमी लंबाई का प्रस्ताव दिया गया है. इसके बाद भागलपुर में 24 किमी, मुजफ्फरपुर में 21.25 किमी और दरभंगा में 18.8 किमी का रूट प्रस्तावित है.

गया में 36 किमी लंबा मेट्रो रूट, दो प्रमुख कॉरिडोर प्रस्तावित
गया शहर में दो प्रमुख कॉरिडोर प्रस्तावित किए गए हैं. पहला कॉरिडोर उत्तर-दक्षिण दिशा में एयरपोर्ट, बोधगया और रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा, जिसकी लंबाई 22.60 किमी होगी और इसमें 18 स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर पूर्व-पश्चिम दिशा में 13.48 किमी लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे. यह विष्णुपद मंदिर, बिपार्ड और मानपुर बस अड्डे को जोड़ेगा.  

भागलपुर में दो चरणों में होगा मेट्रो निर्माण
भागलपुर में मेट्रो सेवा दो चरणों में विकसित की जाएगी. पहले चरण में 19 किमी के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिनमें कुल 18 स्टेशन होंगे. दूसरे चरण में 5 किमी लंबा रूट बनाया जाएगा, जिसमें 4 स्टेशन होंगे. पहला कॉरिडोर सैदपुर से भागलपुर स्टेशन होते हुए चंपानगर तक जाएगा, जबकि दूसरा भागलपुर स्टेशन से वास्तु विहार तक फैला होगा.  

मुजफ्फरपुर में मेट्रो विस्तार की योजना
मुजफ्फरपुर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से जीरो माइल और भगवानपुर चौक होते हुए रामदयालु नगर तक 13.85 किमी लंबा होगा, जिसमें 13 स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर 7.40 किमी लंबा होगा और इसमें 7 स्टेशन होंगे.

दरभंगा में मेट्रो विस्तार की योजना
वहीं, दरभंगा में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और डीएमसीएच को जोड़ने के लिए 8.90 किमी लंबा पहला कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है. दूसरा कॉरिडोर 9.90 किमी लंबा होगा और पॉलिटेक्निक से बिजुली तक जाएगा.

मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जनता की उम्मीदें
इस मेट्रो परियोजना को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह देखा जा रहा है. इस सेवा के शुरू होने से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि शहरों का विकास भी तेज़ी से होगा. राज्य सरकार अब इस योजना को अंतिम रूप देने के लिए प्रक्रिया में जुटी हुई है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो बिहार के इन शहरों में जल्द ही मेट्रो दौड़ती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या लालू परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा, RJD प्रमुख की बातों को क्यों इग्नोर कर रहे तेजस्वी यादव?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news