Bihar Weather Today: पछुआ हवा की रफ्तार में कमी होने की वजह से 10 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को पटना समेत कई शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Bihar Weather News: बिहार में मौसम अगले 48 घंटों में बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं, पछुआ हवा से मौसम में परिवर्तन जारी है, जो उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव डालेगा. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, आने वाले हफ्ते में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
अगले 48 घंटे अहम, बढ़ सकती है ठंड
पटना मौसम विज्ञान के अनुसार, बिहार में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं, इसके बाद तापमान में गिरावट भी हो सकती है. जबकि, पछुआ हवा के प्रभाव से राज्य के हिस्सों में कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है. पछुआ हवा की रफ्तार में कमी होने की वजह से 10 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को पटना समेत कई शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. हालांकि, शाम होते ही ठंड महसूस होता है.
इन जिलों में दिख बिगड़ सकता है मौसम
बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, गया, पूर्णिया, दरभंगा और भागलपुर में ठंड का प्रभाव दिखाई सकता है. इन जिलों में मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की सलाह दी है. साथ ही तापमान में अप-डाउन होने का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें:Patna Power Cut: चार्ज कर लीजिए मोबाइल-लैपटाप, क्योंकि पटना में नहीं आएगी आज बिजली!
किसानों की फसलों पर मौसम का असर
मौसम बदलने का असर रबी की फसलों पर देखने को मिल रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कम से कम 15 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए था. मगर, बिहार का न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. कहा जा रहा है कि न्यूनतम तापमान में वृद्धि का सबसे ज्यादा प्रभाव गेहूं, सरसों, मसूर, चना, आम और लीची की फसल पर होगा.
यह भी पढ़ें:तीसरी दुनिया रहने वाले हैं हिछोपाल गांव के लोग? तस्वीरें देखिए और सोचिए, ऐसा क्यों?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!