गृह मंत्री अमित शाह ने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों का लिया आशीर्वाद, वजह थी खास
Advertisement
trendingNow12619907

गृह मंत्री अमित शाह ने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों का लिया आशीर्वाद, वजह थी खास

Prayagraj News: महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान करने देश के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे. गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा. साथ ही उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के बारे में शंकराचार्य से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया. 

गृह मंत्री अमित शाह ने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों का लिया आशीर्वाद, वजह थी खास

Mahakumbh News: महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान करने देश के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे. सपरिवार संगम में स्नान करने और अक्षय वट का दर्शन कर गृह मंत्री शंकराचार्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे. गृह मंत्री ने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती, पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मिलकर, उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

अक्षयवट का पूजन

गृह मंत्री अमित शाह ने संगम स्नान, गंगा पूजन और अक्षयवट दर्शन कर पूज्य संतों के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया. गृह मंत्री ने सपरिवार साधु-संतों के साथ भोजन किया और सभी साधु-संतों से आशीर्वचन प्राप्त कर पूज्य शंकराचार्यों से मिलने उनके शिविर मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर पहुंचे. सनातन धर्म के मार्गदर्शक और सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्यों के शिविरों में जाकर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया.

भगवान शंकराचार्य का मार्गदर्शन

गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा. साथ ही उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के बारे में शंकराचार्य से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया. शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने गृह मंत्री को श्रीफल-शॉल देकर सम्मानित किया और आशीर्वचन से अभिसिंचित किया. गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के सदानंद सरस्वती जी ने गृह मंत्री को आशीर्वाद देकर सनातन के उत्कर्ष और एकता की दिशा में नीतियों का निर्माण करने का सुझाव दिया. इसके बाद गृह मंत्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद के भी शिविर में भी गए. (इनपुट: IANS)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news