तीन गुना कॉमेडी लेकर लौट रहा TGIKS 3, कपिल शर्मा ने किया ऐलान, Coldplay भी शो में आने को बेकरार
Advertisement
trendingNow12632262

तीन गुना कॉमेडी लेकर लौट रहा TGIKS 3, कपिल शर्मा ने किया ऐलान, Coldplay भी शो में आने को बेकरार

Kapil Sharma Show 3 Announcement: हाल ही में कपिल शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है, जो जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस शो को लेकर ब्रिटिश म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले भी काफी एक्साइटेड है. 

The Great Indian Kapil Show Seasons 3

The Great Indian Kapil Show Seasons 3: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ ओटीटी पर वापसी कर रहे हैं. इस अनाउंसमेंट के दौरान कपिल ने मजेदार किस्से शेयर किए और आने वाले एपिसोड्स के बारे में हिंट भी दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि ब्रिटिश म्यूजिक बैंड Coldplay ने खुद इस शो में आने की इच्छा जाहिर की. हाल ही में इस बैंड ने भारत में कई कॉन्सर्ट्स किए हैं. 

भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. कपिल ने इस ऑफर के बारे में काफी मजाकिया अंदाज में बताया, 'हम तो शो के मेकर्स से कह रहे थे कि पूरा साल सेट लगाकर रखो. आप यकीन नहीं करोगे लोग कोल्डप्ले के लिए टिकट ले रहे हैं, उनका ईमेल हमें आ रहा था हमें आपके शो में आना हैं'. हमने कहा ले तो आते, हमारा शो चल नहीं रहा अभी, तो नेटफ्लिक्स ये एक रिक्वेस्ट है- दोस्तों, कृपया इसको चलते रहने दें'. इस ऐलान के साथ फैंस भी शो को लेकर काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल शर्मा के शो में आना चाहते हैं कोल्डप्ले 

इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने भी कंफर्म कर दिया है कि कपिल शर्मा की टीम तीन गुना ज्यादा मस्ती के साथ वापसी करने वाली है. वीडियो में मनीष पॉल कपिल से पूछते हैं, 'सीजन 3 आ रहा है, तो इस बार क्या नया होगा?'. इस पर कपिल मजाक में कहते हैं, 'यार, सीजन 3 तो आपके लिए है, हमारे लिए तो बस एक और एपिसोड है. हमें तो 200 एपिसोड एक साथ करने की आदत है'. फिर कपिल, सुनील की ओर इशारा करते हुए हंसकर कहते हैं, 'हमारा शो तब तक बंद नहीं होता जब तक हमारी खुद की लड़ाई ना हो जाए'.

‘आदर्श पति’ जैसे कुछ नहीं होता.. कैटरीना संग शादी के सवाल पर बोले विक्की, बताया क्या है सक्सेस का राज

सजीन 3 का हुआ मजेदार ऐलान

ये सुनकर सुनील ग्रोवर और पूरी टीम हंसने लगती है. ये बात किसी से नहीं छिपी कि कपिल और सुनील के बीच कुछ साल पहले झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया था. उनके गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी के रोल को दर्शक बहुत पसंद करते थे और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. अब दोनों के बीच सुलह हो चुकी है और वे फिर से साथ में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर इनका शो काफी हिट रहा और अब कपिल एक बार फिर अपनी पूरी टीम दोबारा दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जल्द लौट रहा कपिल का शो 

फैंस भी शो नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपिल शर्मा की टीम में कई जाने-माने कॉमेडियन हैं, जैसे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह और राजीव ठाकुर. ये सभी मिलकर शो को मजेदार बनाते हैं. वहीं, जज की कुर्सी पर हमेशा की तरह अर्चना पूरन सिंह बैठी हैं, जो अपनी हंसी और मजेदार अंदाज से माहौल और भी मजेदार बना देती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सट में कोल्डप्ले शो का हिस्सा बनेंगे और आने वाले शोज में कौन-कौन गेस्ट होगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news