Hina Khan Cancer: हिना खान इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं, जिसमें उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उनके साथ खड़े हैं. हाल ही में हिना ने रॉकी के लिए एक लंबा चौड़ा बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
Trending Photos
Hina Khan Post For Boyfriend Rocky Jaiswal: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. उन्होंने पिछले साल फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. वो स्टेज 3 के लिए अपना इलाज करवा रही है. हालांकि, उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए अब तक हार नहीं मानी और डट कर लड़ाई लड़ रही हैं. वे इंस्टाग्राम पर अपनी हेल्थ और इलाज से जुड़ी जानकारी अपने फैंस से शेयर करती रहती हैं.
इस मुश्किल समय में उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उनके साथ खड़े हैं. हाल ही में हिना ने रॉकी के लिए एक लंबा चौड़ा बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में हिना ने बताया कि कैसे इस मुश्किल वक्त में रॉकी उनके साथ खड़े हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. हिना ने अपने पोस्ट के साथ रॉकी के साथ कुछ फोटो-वीडियो भी शेयर की हैं, जिनमें रॉकी उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते और उनका ख्याल रखते नजर आ रहे हैं.
हिना ने रॉकी के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
हिना ने रॉकी का धन्यवाद करते हुए पोस्ट में लिखा, 'तुम वो इंसान हो जिसने मेरे मुश्किल वक्त में हमेशा मेरा साथ दिया. जब मैंने सिर शेव किया तो तुमने भी किया और जब मेरे बाल बढ़ने लगे तो तुमने भी अपने बाल बढ़ाने शुरू किए. तुम मेरा ख्याल रखते हो, हमेशा कहते हो 'मैं तुम्हारे साथ हूं' और मुश्किल वक्त में भी हार मानने की बजाय खड़े रहते हो. हम दोनों ने साथ मिलकर बहुत कुछ झेला, खासकर पैंडेमिक के दौरान, जब हमने अपने पिता को खोया और एक-दूसरे का सहारा बने'.
हिना ने किया अपने प्यार का इजहार
हिना ने आगे लिखा, 'आज भी तुम मेरे साथ हो, मेरी देखभाल कर रहे हो. इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, तुम सच में मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा हिस्सा हो'. एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में रॉकी से माफी भी मांगी और अपने प्यार का इजहार करते हुए उनको आइ लव यू भी लिखा. हिना के इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी ऐसे ही बनी रहे ये प्रार्थना कर रहे हैं. हिना के इस पोस्ट पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ चुके हैं. जो उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
बॉयफ्रेंड से मांगी माफी
हिना ने एक पोस्ट में बताया कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड रॉकी इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े होने के साथ-साथ उनका ख्याल भी रख रहे हैं. उन्होंने लिखा कि रॉकी ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया और उनकी जिंदगी आसान बनाई. हिना ने अपने बॉयफ्रेंड से माफी भी मांगी और कहा कि अगर उन्होंने कभी उन्हें दुख पहुंचाया हो, तो माफ करें. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में भी उन्होंने एक साथ हंसी और आंसू साझा किए. फैंस हिना की जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.