Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा जुल्का को उनकी आधा पका चिकन परोसने के बाद शो से बाहर होना पड़ा. वहीं, गौरव की टीम ने मैक्सिकन फूड चैलेंज में जीता. इस जीत के बाद फैसू, दीपिका और उषा नाडकर्णी एलिमिनेशन जोन में आ गए.
Trending Photos
Ayesha Jhulka Evicted From Celebrity MasterChef: सोनी टीवी का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है. दर्शकों के पसंदीदा सितारे अब एक्टिंग छोड़कर किचन में अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं. शो में कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है. इस शो से अब तक चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत बाहर हो चुके थे. वहीं, 21 फरवरी के एपिसोड में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा झुलका को भी एलिमिनेट कर दिया गया.
इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया था. पहली टीम में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया और कविता सिंह थे, जबकि दूसरी टीम में मिस्टर फैसू, आयशा झुलका, उषा नाडकर्णी और दीपिका कक्कड़ शामिल थीं. दोनों टीमों को थिएटर में मौजूद दर्शकों के लिए खाना बनाना था. गौरव की टीम को मैक्सिकन खाना बनाना था, जबकि फैसू की टीम को कोरियन डिश तैयार करनी थी.
गौरव की टीम ने मारी बाजी
खाना बनाने के बाद जजों ने विनर अनाउंस किया, जिसमें गौरव की टीम ने बाज़ी मारी. इससे वे सभी सुरक्षित हो गए, जबकि फैसू, आयशा, दीपिका और उषा नाडकर्णी खतरे में आ गए. अगले दिन चारों को ब्लैक एप्रन चैलेंज में हिस्सा लेना पड़ा, ताकि वे एलिमिनेशन से बच सकें. उषा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए अच्छा खाना बनाया और सुरक्षित हो गईं, जिसके बाद अब फैसू, दीपिका और आयशा के बीच मुकाबला और कड़ा हो गया.
आयशा जुल्का का चिकन रह गया कच्च
इस एलिमिनेशन टास्क में दीपिका को मछली, आयशा को चिकन और फैसू को मटन के साथ खाना बनाना था. शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ ने मुश्किल बढ़ाने के लिए एक खास सामग्री भी जोड़ी, जिसे सभी को अपने डिश में शामिल करना था. दीपिका ने बंगाली सॉस के साथ मछली बनाई और जजों को इंप्रेस किया. फैसू ने मटन रोगन जोश बनाया, जबकि आयशा की चिकन डिश अधपकी रह गई. हालांकि उनके सरसों सॉस की खूब तारीफ हुई.
शो से बाहर हुईं आयशा
आखिरकार, कच्चे चिकन की वजह से आयशा को शो से बाहर कर दिया गया. अब शो में बाकी बचे कंटेस्टेंट्स में राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, कविता सिंह, मिस्टर फैसू और उषा नाडकर्णी का नाम शामिल है, जो खिताब जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और फैंस भी ये जानने के लिए बेतबा हैं कि आखिर इस शो का विनर कौन होगा, जो आने वाले दिनों में पता चलेगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.