Elvish Yadav: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव इन दिनों रियलिटी 'लाफ्टर शेफ 2' पर नजर आ रहे हैं. इसी बीच वैलेंटाइन वीक की शुरुआत से पहले एल्विश ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया.
Trending Photos
Elvish Yadav On His Relationship Status: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वे कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं, जहां कंटेस्टेंट्स कुकिंग के साथ-साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आते हैं. हाल ही में शो के सेट पर एल्विश ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पहली बार ये माना कि वे रिलेशनशिप में हैं. यही नहीं, वे अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का नाम भी रिवील करते दिखे.
शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले एल्विश ने पहली बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर बात की. कलर्स टीवी ने 'लाफ्टर शेफ 2' का एक प्रोमो शेयर किया, जिसमें भारती सिंह प्यार को लेकर बातचीत शुरू करती हैं. वो एल्विश से मजाक में पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा या किसी की अखियों की गोली खाई? इस पर एल्विश कहते हैं उनका मानना है कि एक इंसान के लिए एक ही पार्टनर होना चाहिए.
किसी खास को डेट कर रहे एल्विश?
उनकी इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया. एल्विश की बात सुनते ही अकिंता लोखंडे के पति विक्की जैन मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'एक समय पर एक ही पार्टनर होता है'. इस पर एल्विश जवाब देते हुए कहा, 'न सिर्फ एक समय पर, बल्कि पूरी जिंदगी में भी एक ही होना चाहिए'. उन्होंने आगे कहा कि उनकी जिंदगी में भी सिर्फ एक ही है. उनकी इस बात को सुनने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि एल्विश किसी सीक्रेट गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं. इसके बाद भारती ने उनसे उसका नाम पूछा.
एल्विश ने हंसी-मजाक में टाला नाम
हालांकि, एल्विश इस सवाल को हंसी-मजाक में टाल गए और किसी का नाम नहीं बताया. इस मजेदार बातचीत के बाद फैंस उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के नाम को जानने के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं. बता दें, 'लाफ्टर शेफ 2' में एल्विश यादव के अलावा कई और सितारे भी नजर आ रहे हैं. शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और सुदेश लहरी जैसे कई जाने-माने कलाकार नजर आ रहे हैं, जो कुकिंग के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी भी करते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.