थिएटर के बाद उर्वशी रौतेला की फिल्म Daaku Maharaaj ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर बीते काफी दिनों से उर्वशी रौतेला सुर्खियों में रहीं. अगर आप इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.
Trending Photos
फिल्म: डाकू महाराज
निर्देशक: बॉबी कोली
स्टार कास्ट: नंदमूरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेड़ेकर, शाइन टॉम चाको, रवि किशन और मकरंद देशपांडे आदि
कहाँ देख सकते हैं: नेटफ्लिक्स पर
स्टार रेटिंग: 3
Daaku Maharaaj Review: ये मूवी हाल के दिनों में चर्चा में आई थी तो वजह थी नंदमूरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतैला के बीच फिल्माये जा रहे एक आइटम सॉंग के कुछ ऐसे सींस जो लोगों को बोल्ड लगे. उसके बाद बालकृष्ण को पद्म भूषण सम्मान के लिए चुन लिया गया. बावजूद इन सब चर्चाओं के ये मूवी पिछले महीने तेलुगू में रिलीज हुई और हिट भी हो गई. 21 फरवरी से ये मूवी हिन्दी सहित चार भाषाओं में नेटफ़्लिक्स पर उपलब्ध हो गई है.
कहानी है एक स्कूल के ऐसे चेयरमैन (सचिन खेड़ेकर) की जो काफी ईमानदार है, उसकी नातिन के कुत्ते को वहाँ के विधायक थिरुमुर्थलू नायडू (रवि किशन) का भाई मार देता है. बिना माँ बाप की उस बच्ची का टूटा दिल चेयरमैन साहब कृष्णमूर्ति बर्दाश्त नहीं पाते और विधायक के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देते हैं. विधायक उन्हें धमकी ही नहीं देता बल्कि घातक हमला भी करता है, पुलिस भी सुरक्षा तो देती है लेकिन समझाकर जाती है कि विधायक काफी खतरनाक है.
कहानी में फिर घुसते हैं नानाजी उर्फ डाकू महाराज (नंदमूरी बालकृष्ण), जेल वैन से जाते वक्त उनके साथी हमला बोलकर उन्हें छुड़ा लेते हैं और एक ट्रेन में बैठा देते हैं. स्टेशन पर उन्हें लेने आता है कृष्णमूर्ति का सेवक गोविंद गुज्जर (मकरंद देशपांडे), जो वहां तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर जानकी (उर्वशी रौतेला को उसका परिचय कोठी के नए ड्राइवर के तौर पर करवाते हैं.
ड्राइवर उन्हें लगातार विधायक के हमलों से बचाता है, और विधायक के भाई को जेल भेज देता है. लेकिन विधायक टी स्टेट में कोकीन का धंधा भी करता है, और उसका सरगना है शिमला में बैठा बलवंत सिंह (बॉबी देयोल). बॉबी देयोल और डाकू महाराज की एक पुरानी अदावत है, चम्बल के बीहड़ों की जहां उनकी लड़ाई पानी को लेकर हुई थी. आगे की फिल्म उसी पुरानी अदावत को बताती है और क्लाइमेक्स में वो अदावत अंपने अंजाम तक पहुंचती है.
देखा जाए तो घर बैठे ओटीटी पर बैठकर देखने के लिए फुल स्पीड से भागती ये मूवी फुल पैसा वसूल है, खासतौर पर मसाला फिल्मों, एक्शन फिल्मों के शौकीनों के लिए. बालकृष्ण के रोल में कुछ भी नया नहीं है, वो उसी तरह के लार्जर दैन लाइफ महानायक रोल में हैं और बॉबी देयोल का रोल भी उसी खलनायक का है, जो आखिर तक नायक को, जनता को छकाए, डराए रखता है. ऐसे में जिम्मेदारी लेखक और निर्देशक के कंधों पर आ गई है, जो उन्होंने बखूबी निभाई भी.
मूवी आपको कहीं भी ढीली पड़ती नहीं लगेगी और एक एक किरदार उस तरह से गढ़ा गया है कि वो अपना एक खास असर छोड़ता है. फिल्म को उस तरह से सस्पेंस वाले अंदाज में प्लान किया गया है कि अगर आपको कहानी नहीं पता है, तो आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो उठ नहीं पाएंगे. वो कहानी जो शुरूआत में एक विधायक की गुंडागर्दी की लग रही थी, वो पानी, कोकीन और संगमरमर की हो जाती है. ऐसे में साउथ स्टाइल की कई मूवीज का कॉकटेल लगेगी ये मूवी. उत्तर के कई सितारे और दक्षिण का नायक व दो हीरोइंस दोनों क्षेत्रों के दर्शकों की रुचि बनाए रखती है. फिल्म की कहानी साउथ के अलावा आपको चम्बल, भोपाल और शिमला भी ले जाती है.
एक्टिंग, सिनेमेटोग्राफी पसंद आएगी. गाने भी ज्यादा नहीं है, सो फिल्म के पेस को बेहतर बनाए रखा गया है. हां आपको बालकृष्ण का फैन होना जरूरी है. हालांकि टॉम चाको, रवि किशन, प्रज्ञा जैसवाल, श्रद्धा के अलावा बॉबी देयोल का नया अवतार आपको फिल्म में बोर नहीं होने देंगे. लेकिन अगर आप बालकृष्ण के एक जैसे रोल्स से परेशान हैं तो अलग बात है,
कुल मिलाकर इस हफ्ते कोई बड़ी मूवी थिएटर्स में नहीं है, सो ओटीटी पर अगर आप कोई टाइमपास मसाला मूवी देखना चाहें तो आपके लिए ये मूवी अच्छी पसंद साबित हो सकती है. ये अलग बात है कि कहा जा रहा है कि बालकृष्ण को पदम भूषण मिलने के बाद उवर्शी रौतेला के साथ उनके कुछ हॉट सींस हटा दिए गए हैं. बावजदू इसके डॉक्टर वाला रवि किशन वाले सीन में वेवजह दोअर्थी डायलॉग डालना फैमिली ऑडियंस के लिए दिक्कत भरा हो सकता है. यूं निर्देशक बॉबी कोली तेलुगू सिनेमा के लगभग बड़े सितारे के साथ सुपरहिट मूवी दे चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.