जब मौत से हुआ था सलमान खान का सामना, 45 मिनट तक चला खौफ का सिलसिला, हलक में अटक गई थीं भाईजान की सांसे
Advertisement
trendingNow12639158

जब मौत से हुआ था सलमान खान का सामना, 45 मिनट तक चला खौफ का सिलसिला, हलक में अटक गई थीं भाईजान की सांसे

Salman Khan: हाल ही में सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट अपनी जिंदगी से जुड़े एक ऐसे भयानक घटना के बारे में बताया. बताया कैसे उन्होंने एक बार मौत को बेहद करीब से देखा था और उनकी सांसे हलक में अटक गई थीं. 

Salman Khan Near Death Experience

Salman Khan Near Death Experience: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे डरावने पलों में से एक का खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. सलमान ने ये किस्सा अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल Dumb Biryani पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी फ्लाइट में 45 मिनट तक तेज झटके लगते रहे, जिससे यात्री घबरा गए थे. खुद सलमान भी बुरी तरह से डर गए थे. 

हैरानी की बात ये थी कि उनके छोटे भाई सोहेल खान इस भयानक माहौल में भी आराम से सो रहे थे. सलमान ने बताया कि जब वे श्रीलंका से एक अवॉर्ड शो के बाद मुंबई लौट रहे थे, तब उनकी फ्लाइट में अचानक झटके लगने लगे. शुरुआत में ये सभी का आम लगा, लेकिन धीरे-धीरे झटके तेज होने लगी. तेज आवाजें आने लगीं, जिससे फ्लाइट में सन्नाटा छा गया. उन्होंने देखा कि उनके भाई सोहेल चैन से सो रहे थे, जबकि बाकी यात्री घबराए हुए थे. 

बुरी तरह से डर गए थे सलमान

उन्होंने बताया के ये सिलसिला लगभग 45 मिनट तक चलता रहा, जिससे सलमान को पहली बार हवाई यात्रा के दौरान असली डर ऐहसास हुआ. सलमान ने आगे बताया कि जब उन्होंने पायलट और एयर होस्टेस के चेहरों पर डर देखा, तो उनकी चिंता और बढ़ गई. उन्होंने कहा कि एयर होस्टेस प्रार्थना कर रही थी और पायलट भी घबराए हुए दिख रहे थे, जबकि आमतौर पर वे शांत रहते हैं. अचानक ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए, जिससे हालात और भी गंभीर लगने लगे. 

ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, जिसको बनाने में आया था 3,321 करोड़ का खर्चा, और कमाई हुई थी लगभग 8,762 करोड़

दोबारा लगे झटके तो सबकी बोलती बंद

सलमान ने बताया कि ये सब देखकर उन्हें लगा जैसे वे किसी फिल्म के सीन में फंस गए हैं. करीब 45 मिनट बाद जब सब कुछ सामान्य हुआ तो यात्रियों ने राहत की सांस ली और हंसने लगे. लेकिन कुछ ही देर बाद फ्लाइट में दोबारा झटके शुरू हो गए, जो इस बार 10 मिनट तक चले. इस दौरान सभी यात्री पूरी तरह से चुप हो गए और कोई भी एक शब्द नहीं बोल रहा था. सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब फ्लाइट लैंड हुई, तब भी सभी यात्री स्टाइल थे. 

सलमान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. ‘सिकंदर’ को इस साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. सलमान के फैंस को उनकी इस धमाकेदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news