गोविंदा ने मांगी थी मन्नत, पूरी होते ही 5 साल के कृष्णा को कंधों पर बैठाकर चले थे 6 घंटे पैदल, हो गया था बुरा हाल
Advertisement
trendingNow12626221

गोविंदा ने मांगी थी मन्नत, पूरी होते ही 5 साल के कृष्णा को कंधों पर बैठाकर चले थे 6 घंटे पैदल, हो गया था बुरा हाल

Govinda: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच सारे गिले शिकवे अब दूर हो चुके हैं. पिछले साल दोनों कपिल शर्मा के शो पर भी साथ नजर आए थे. वहीं, हाल ही में कृष्णा ने गोविंदा को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जो काफी हैरान कर देने वाला है. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार गोविंदा उनको कंधों पर बिठा कर 6 किलोमीटर तक पैदल चले थे.

Govinda Mannat

Govinda Mannat: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा काफी समय तक अपने पारिवारिक विवादों को लेकर सुर्खियों में रहें. अक्सर ही उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपने इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के साथ बिगड़ते रिश्तों को लेकर खुलकर बात भी करती थीं. हालांकि, अब कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच सारे गिले शिकवे अब दूर हो चुके हैं. पिछले साल गोविंदा को अपनी भांजी आरती की शादी में भी देखा गया था. 

इसके अलावा दोनों कपिल शर्मा के शो पर भी साथ नजर आए थे.  जहां उन्होंने खूब मजाक-मस्ती और साथ में डांस भी किया था. भले ही गोविंदा और कृष्णा के बीच कभी मनमुटाव रहा हो, लेकिन हीरो नंबर 1 ने मुश्किल समय में कृष्णा और आरती का पूरा साथ दिया. गोविंदा अपनी बहन के बहुत करीब थे और जब उनकी बहन का निधन हुआ, तो उन्होंने उनके बच्चों कृष्णा और आरती की देखभाल की. 

5 साल के कृष्णा को उठाया था कंधों पर 

इतना ही नहीं, जब गोविंदा की बहन को गर्भवती होने में परेशानी हो रही थी, तो उन्होंने अपनी बहन के लिए एक मन्नत भी मांगी थी, जिसका खुलासा खुद कृष्णा ने किया. कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के पॉडकास्ट पर खुलासा करते हुए बताया कि गोविंदा ने मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी बहन गर्भवती हो जाती है, तो वो उनके बच्चे के साथ पैदल चलकर मंदिर जाएंगे. उन्होंने बताया कि वो 5 साल के हो गए थे, जब गोविंदा ने अपनी मन्नत पूरी की थी. 

जग्गू दादा की वो 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनकी गूंज से हिल गया था बॉक्स ऑफिस, 2 ने तो रचा था इतिहास; जो कभी नहीं होंगी पुरानी

6 घंटे चले थे पैदल हो गया था बुरा हाल

गोविंदा को वो मन्नत तब याद आई, जब वो काफी बड़े हो चुके थे. कृष्णा ने बताया कि गोविंदा ने उन्हें कंधे पर उठाकर मां वैष्णो देवी के मंदिर तक पैदल चलने का वादा किया था और उस समय वे 5 साल के थे. उन्होंने बताया कि गोविंदा 5 साल के कृष्णा को अपने कंधों पर बैठाकर मंदिर तक गए थे. इस दौरान गोविंदा की हालत खराब हो गई और उन्हें दूसरों की मदद तक लेनी पड़ी थी. कृष्णा ने बताया कि गोविंदा को 6 घंटे तक पैदल चलना पड़ा था. 

बचपन में हो गया मां का निधन 

इस दौरान आस-पास की पब्लिक ने उनकी मदद की. इसके बाद गोविंदा और कृष्णा के बीच का रिश्ता और भी मजबूत हो गया. कृष्णा ने बताया कि जब वे 2 साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया था. कृष्णा की मां का निधन आरती के जन्म के बाद हुआ था. उनके शरीर में कैंसर था. कृष्णा ने बताया कि उनकी मां के निधन के बाद आरती को गोविंदा की भाभी ने गोद ले लिया और वो लखनऊ चली गईं, जबकि कृष्णा मामा गोविंदा और अपनी नानी के साथ रहने लगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news