अगर आप ओटीटी पर कुछ नया देखना चाहते हैं तो साल 2024 की दो हिट फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं. इन दोनों फिल्मों की कहानी एकदम अलग है और आपको घर बैठे फुली एंटरनेटन करेंगी. चलिए आपको बताते हैं ये फिल्में कौन सी हैं और कब रिलीज हो रही हैं.
Trending Photos
Netflix Release On Weekend: अगर आप कुछ बेहतरीन और नया देखना चाहते हैं तो आपके लिए इस वीकेंड दो अलग-अलग जॉनर की फिल्में देख सकते हैं.ये दोनों ही फिल्में थिएटर में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही हैं. एक फिल्म फुल ऑफ एक्शन है तो वहीं दूसरी कॉमेडी फिल्म है. तो चलिए आप इन दोनों फिल्मों के बारे में बताते हैं.
एक्शन का तड़का लगाएंगी आलिया
अगर आप आलिया के जिगरा फैन हैं और एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में दिलचस्पी है तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इसका नाम जिगरा है. थिएटर में कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. जिगरा की कहानी एक बहन और भाई की है. जिसमें बहन भाई की रक्षा करने के लिए उसके सामने डट कर खड़ी हो जाती है. ये फिल्म 10 अक्टूबर , 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म के कलेक्शन को लेकर दिव्या खोसला कुमार और करण जौहर की सोशल मीडिय पर जुबानी जंग भी हुई थी.
राजकुमार करेंगे कॉमेडी
अगर आप हंस-हंसकर लोटपोट होना चाहते हैं तो विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी हैं. ये दोनों अपनी पहनी नाइट का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं लेकिन किसी तरह से जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड किया था वो डिस्क गुम हो जाती है.इसके बाद फिल्म में जो कॉमेडी होती है वो आपका हंसते-हंसते पेट दुखा देगी.
ये मूवी भी 11 अक्टूबर को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. राज शांडिल्य ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज होगी. ये दोनों फिल्में इसी वीकेंड पर रिलीज हो रही है. लिहाजा आप घर में बैठकर दोनों फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.