Urfi Javed News: अतरंगी ड्रेस से सुर्खियों में छाए रहनी वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब अपने बयान को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी.
Trending Photos
Urfi Javed Latest News: अपनी अतरंगी ड्रेस और बेबाक बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार से सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार वह अपने कपड़ों की वजह से नहीं बल्कि अपनी कही बात को लेकर हैं. उन्होंने शादी को लेकर कहा कि वो मुस्लिम लड़के से शादी करने के लिए नहीं सोच रही हैं.
उर्फी ने शादी को लेकर कही ये बात
दरअसल, टीवी शो और बिग बॉस ओटीटी से खूब लोकप्रियता कमाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद का एक स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्फी जावेद ने कहा कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं और ना ही वो मुस्लिम धर्म को फॉलो करती हैं. वहीं, शादी को लेकर भी एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी.
उन्होंने बताया कि उनके पिता बेहद रूढ़िवादी थे और जब वह सिर्फ 17 साल की थीं, तब उन्होंने उन्हें और उनके भाई-बहनों को उनकी मां के पास छोड़ दिया था. ऐसे में उनका मानना है कि मुस्लिम पुरुष चाहते हैं कि महिलाएं एक खास दायरे में बंधकर रहें. हमेशा उनकी पोस्ट पर मुस्लिमों के ही कमेंट होते हैं जो उन्हें गलत कहते हैं.
इस्लाम पर यकीन नहीं- Uorfi Javed
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लोग इसलिए उन्हें पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वह धर्म का पालन नहीं करती हैं और लोग उन्हें ट्रोल करते हैं. ऐसे में वह इस्लाम पर यकीन नहीं रखती हैं. साथ ही बताया कि वो इसलिए भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहती क्योंकि वह अपनी सोच के हिसाब से उन्हें कंट्रोल करके रखते हैं.
उर्फी जावेद पढ़ रहीं भगवत गीता
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा कि वर्तमान में वह हिंदू धर्म को बेहतर ढंग से समझने के लिए भगवद गीता पढ़ रही हैं. साथ ही वह हिंदू धर्म के बारे में और भी अधिक जानना चाहती हैं. उन्हें अलग-अलग धर्मों के बारे में जानने की जिज्ञासा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.