'नहीं है कोई पछतावा...' 'एनिमल' के बाद सेक्सी इमेज को लेकर बोलीं तृप्ति डिमरी
Advertisement
trendingNow12612844

'नहीं है कोई पछतावा...' 'एनिमल' के बाद सेक्सी इमेज को लेकर बोलीं तृप्ति डिमरी

Triptii Dimri ने 'एनिमल' की जोया बनकर बवाल मचा दिया था. फिल्म में एक्ट्रेस भले ही कुछ देर के लिए थी. लेकिन इतने हॉट सीन दिए थे कि रातोंरात नेशनल क्रश बन गई थी. अपनी इसी बोल्ड इमेज को लेकर तृप्ति ने खुलकर बात की.

 

तृप्ति डिमरी

Tripti Dimri on Sexualised Image: रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म में चंद मिनट का रोल निभाकर तृप्ति डिमरी रातोंरात नेशनल क्रश बन गई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ भर-भरके बोल्ड सीन दिए. जिसके बाद उनकी इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इस इमेज को लेकर बात की. इस दौरान एनिमल की 'भाभी 2' ने कहा कि उन्हें फिल्मों को लेकर अपनी च्वाइस पर कोई मलाल नहीं है.

मैं देती हूं 100 पर्सेंट
फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए तृप्ति ने ये सब बातें कहीं. एक्ट्रेस ने कहा- 'एनिमल और बैडन्यूज पर बात करते हुए कहा कि फिल्म फिल्मों की च्वाइस को लेकर कोई पछतावा नहीं है. अगर मुझे कहानी और किरदार दोनों बेहतरीन लगेंगे तो मैं फिल्म करूंगी और 100 फीसदी अपना दूंगी. यही मैंने सीखा है. अगर वो काम करेगा तो ठीक, नहीं करेगा तो भी ठीक है. हमें सभी लोग पसंद करें ये जरूरी नहीं है. आपको कुछ लोग पसंद करेंगे और कुछ नहीं करेंगे. आप सब लोगों की बातों को दिमाग में नहीं रख सकते. हो सकता है कि कभी पीछे मुड़कर आप देखो और गलती का एहसास हो. लेकिन ये तो रहेगा कि उस पल में, आप सच्चे थे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GQ India (@gqindia)

क्या सेक्सी इमेज के टैग को हटाना चाहती हैं एक्ट्रेस?

इसी दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो अपनी इस इमेज से दूर जाना चाहती हैं? इन आरोपों को एक्ट्रेस ने झुठलाया. इन्होंने कहा कि 'मैं बस फ्लो के साथ जा रही हूं. मेरा मकसद अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाना है. मैं बस एक एक्टर के तौर पर खुद को सटीस्फाइड फील करवाना चाहती हूं जब घर जाऊं.'

 7 साल बाद दोबारा थिएटर में रिलीज हो रही दीपिका पादुकोण की वो फिल्म, जिस पर हुआ था खूब बवाल

 

क्यों बनी थीं एनिमल की जोया?
एक्ट्रेस से पूछा गया कि आखिर उन्होंने 'एनिमल' की जोया का रोल क्यों किया? सवाल का जवाब देते हुए हसीना ने कहा कि वो कुछ अलग रोल प्ले करना चाहती थीं. इसी वजह से राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म भी की थी.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news