‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की 'जाट' करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 5 राइटर्स ने लिखी फिल्म की कहानी
Advertisement
trendingNow12615034

‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की 'जाट' करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 5 राइटर्स ने लिखी फिल्म की कहानी

Jaat Movie Release Date: एक्शन सुपरस्टार सनी देओल की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'जाट' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Sunny Deol Jaat Film

Sunny Deol Jaat Film: अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘जाट’ की रिलीज तारीख की घोषणा निर्माताओं ने शुक्रवार को कर दी है. तेलुगू निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होगी. निर्देशक गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर 'जाट' का एक पोस्टर साझा करते हुए दर्शकों को रिलीज डेट बताई. 

पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल
उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. अभिनेता एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है. फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन ने संगीत दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. फिल्म के लिए डांस को कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज ने किया है. 

पांच लेखकों की टीम ने तैयार की कहानी 
वहीं, फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है. जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है. स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है. सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जाट' के साथ ही उनके पास 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' भी है.
इनपुट-  एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news