कभी इस एक्टर से डरते थे शाहिद कपूर, पहली बार इस फिल्म में शेयर करेंगे स्क्रीन
Advertisement
trendingNow12621075

कभी इस एक्टर से डरते थे शाहिद कपूर, पहली बार इस फिल्म में शेयर करेंगे स्क्रीन

Shahid Kapoor इन दिनों देवा फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने लाइव सेशन के दौरान ऐसी बात रणदीप हुड्डा संग अपनी दोस्ती को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि ये दोनों एनएसडी के वक्त से दोस्त हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि ये उनसे बहुत डरते थे.

शाहिद कपूर

Shahid Kapoor Randeep Hooda: शाहिद कपूर और रणदीप हुड्डा खास दोस्त. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लाइव सेशन के दौरान हुड्डा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग से जुड़े एक वर्कशॉप के दौरान रणदीप ने उन्हें डरा दिया था.

रणदीप शाहिद पुराने दोस्त

उन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन शाह ने एक वर्कशॉप शुरू किया था, जिसमें रणदीप ने उन्हें डरा दिया था. हालांकि, बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए. लाइव सेशन में शाहिद ने बताया कि हुड्डा वर्कशॉप में उनके सीनियर थे और उनके जोश को देखकर वह उनसे डरते थे. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके बीच दोस्ती का मजबूत रिश्ता बन चुका है. शाहिद ने ये भी बताया कि अब वह रणदीप के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं. रणदीप मेरे साथ एनएसडी में थे, मैं कैसे भूल सकता हूं? वह मेरे पुराने दोस्त हैं.

पहली बार साथ कर रहे फिल्म

शाहिद कपूर, रणदीप के साथ विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. शाहिद ने कहा- 'रणदीप के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका है. हमने पहले कभी साथ काम नहीं किया है. हम लोगों ने वास्तव में नसीर अंकल (नसीरुद्दीन शाह) के साथ बहुत सारी एक्टिंग से जुड़ी वर्कशॉप की थी. वह मेरे सीनियर थे और मैं उनसे बहुत डरता था.

 

2 घंटा 18 मिनट की क्राइम थ्रिलर फिल्म, एक कत्ल और दो हमशक्ल मुजरिम, खूनी का पता लगाने में DNA रिपोर्ट भी फेल, Imdb रेटिंग 8.1

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में शाहिद कपूर, रणदीप हुड्डा के साथ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी और तृप्ति डिमरी समेत अन्य बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल हैं. फिल्म में शाहिद पुलिस अधिकारी तो पूजा हेगड़े पत्रकार की भूमिका में नजर आएं.

'देवा' का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है. इसका निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा 'देवा' में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

  

Trending news