Shahid Kapoor Clarification: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. जिसमें वो एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. अब शाहिद ने इस पर अपनी सफाई दी है.
Trending Photos
Shahid Kapoor Clarification On Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर साल 2025 में अपनी पहली फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म हैं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. ये फिल्म जनवरी के आखिर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल शाहिद अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. कुछ दिनों पहले उनका एक बयान वायरल हुआ था, जिसे सुनकर लोगों को लगा कि वे सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बात कर रहे हैं.
साथ ही उनके इस बयान को लेकर सलमान के फैंस काफी नाराज भी हुए. उस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इसको लेकर शाहिद ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सलमान को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा और उनके बयान का असली मतलब क्या था. शाहिद ने हाल ही में एक बयान में बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बात की थी. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं, जिनके चेहरे से ही पता चल जाता है कि वो आए हैं.
Shahid Kapoor clarifies that he wasn’t talking about Salman Khan in his recent podcast!
"If I want to take a dig, it'll never be somebody who's so senior, so established and who i have so much respect for.."#SalmanKhan | #Sikandar pic.twitter.com/hdzVot6rpl
#ShahidKapoor THRASHES #SalmanKhan. Advises him not to overact when he enters a room. Says no one cares if you are there are not!
Peak belt treatment pic.twitter.com/vNMCAe9sHJ
— (@SRKsKaali) January 27, 2025
क्यों सलमान को लेकर बोले थे शाहिद?
उन्होंने कहा, 'जैसे ही वो कमरे में घुसते हैं, उनका एटीट्यूड बता देता है कि वो खुद को खास महसूस कराते हैं'. शाहिद ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ फैंस को लगा कि उनका इशारा सलमान खान की तरफ था. इसके बाद सलमान के फैंस शाहिद को ट्रोल करने लगे. अब शाहिद ने इस पर अपनी सफाई दी है. शाहिद ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि ये किसी खास सेलिब्रिटी के लिए नहीं था. जब उनसे पूछा गया कि क्या ये बयान उन्होंने सलमान खान के लिए दिया था?
शाहिद कपूर ने पेश की सफाई
इसके जवाब में शाहिद कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'हां, कुछ लोगों ने मुझे मैसेज किया था सोचकर कि ये मैंने सलमान के लिए कहा है. लेकिन मैं सच कहूं तो मैंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था. अगर मुझे कभी किसी एक्टर के बारे में कुछ कहना होगा, तो मैं कभी किसी सीनियर एक्टर का नाम नहीं लूंगा, खासकर उन एक्टर्स का जिन्हें मैं बहुत सम्मान करता हूं और जो पहले से प्लेस्ड हैं'. बता दें, शाहिद की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.