Salman Khan Podcast: सलमान खान अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में बतौर मेहमान पहुंचे. इस दौरान तमाम सवालों पर सलमान खान ने अरहान को सीख देते हुए उत्तर दिए.
Trending Photos
Salman Khan News: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का एक पॉडकास्ट चैनल है. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ सेलेब्स का इंटरव्यू करते हैं. वहीं, इस बार उन्होंने सलमान खान को बतौर मेहमान बुलाया. जो सलमान खान का पहला पॉडकास्ट है. इस दौरान सलमान खान ने अपनी जिंदगी के कुछ किस्से शेयर किए तो अरहान को कई चीजों पर फटकार भी लगाई. साथ ही उन्होंने अरहान को मेहनत करने की भी सीख दी.
सलमान ने बताई अपनी कहानी
बता दें, सलमान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है. इस दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों को सलाह दी कि आपको अभी बहुत आगे बढ़ना है जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है और इस मेहनत के दौरान आपको कोई भी बहाना नहीं देना है. दिन रात अगर जागना भी पड़े तो सोना नहीं. उन्होंने बताया कि वो 2-3 घंटे ही सोते हैं, जब उनके पास काम नहीं होता है तो नहीं तो वो खुद को हमेशा काम में वयस्थ रखते हैं.
सलमान ने अरहान खान को लगाई डांट
इस दौरान सलमान ने अरहान खान और दोस्तों को डांट भी लगाई. दरअसल, अरहान खान का यह पूरा पॉडकास्ट अंग्रेजी भाषा में है. अपनी जिंदगी के किस्से बताते हुए सलमान खान ने कहा कि इस पूरी बातचीत को आप लोग हिंदी में करिए. ऐसे में अरहान हंसते हुए कहते हैं कि इन सबको हिंदी नहीं आती. अरहान खान का एक दोस्त कहता है- हिंदी बहुत खराब है हमारी. इसपर सलमान कहते हैं कि आपको शर्म आनी चाहिए कि आप लोगों को हिंदी नहीं आती है. आप हिंदी जानने वाले लोगों को ध्यान में रखकर ये शो नहीं कर रहे हैं बल्कि यह सब आप अपने लिए कर रहे हैं.
सलमान खान ने भतीजे को दी सीख
इतना ही नहीं सलमान खान ने भतीजे को बेहतर बनने और जीवन में कामयाब होने की सलाह दी. वीडियो में सलमान कहते हैं कि अभी आपके लिए वह लोग कौन हैं, जिनके साथ आप फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले हैं? जैसे टाइगर श्रॉफ हैं, शाहिद कपूर हैं, वरुण धवन हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं? आप अभी खुद को उनसे बेहतर देखते हैं तो इस पर अरहान ने कहा कि नहीं. ऐसे में फिर सलमान कहते हैं कि तो वह आपका लक्ष्य है आपको ये सोचना है कि अब वह यह काम करता है, वह वो काम करता है, वह ऐसा दिखता है, वह ऐसे लड़ता है- तो अब आपको ये सोचना है कि आप कैसे खुद को इन सबके बीच खड़ा पाएंगे. इसके लिए क्या करना होगा.
'सिंकदर' में नजर आएंगे सलमान खान
जानकारी के लिए बता दें, बॉलीवुड के भाईजान की इसी साल 2025 में फिल्म 'सिंकदर' रिलीज होगी, जिसमें सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.