Salaam-E-Ishq: साल 2007 में रिलीज हुई सलाम-ए-इश्क मूवी में एक्ट्रेस अंजाना सुखानी को अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन करना था, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें पहले से नहीं दी गई.
Trending Photos
Anjana Sukhani News: आज के समय में अधिकतर मूवी में किसिंग सीन देखने को मिल जाता है. ये बात अब सामान्य हो चुका है, लेकिन कुछ सालों पहले ऐसा नहीं होता था. कुछ ही ऐसी फिल्में होती थी जिसमें किसिंग सीन होते थे. इन सीन्स को करने के लिए पहले से एक्टर और एक्ट्रेस को तैयार किया जाता था, लेकिन 2007 में रिलीज हुई सलाम-ए-इश्क में ऐसा नहीं किया गया.
किसिंग सीन की नहीं मिली जानकारी
दरअसल, एक मीडिया चैनल में इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस अंजाना सुखानी ने इस फिल्म को लेकर कई बात बताई. बता दें, अंजाना सुखानी सलाम-ए-इश्क मूवी में नजर आई थी. इस फिल्म में कई सारे सितारे थे. वहीं, फिल्म में किसिंग सीन भी था. ये सीन अनिल कपूर के साथ था, लेकिन एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी पहले से नहीं थी.
डायरेक्टर निखिल आडवाणी पर निकाली भड़ास
अंजाना सुखानी ने खुद इस बात का खुलाया किया और कहा कि किसिंग सीन को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. साथ ही स्क्रिप्ट में भी इसका जिक्र नहीं था. डायरेक्टर ने बस अचानक से उन्हें किसिंग सीन करने को बोल दिया, जिसके चलते वो अनकंफर्टेबल हो गई थीं. इंटरव्यू में डायरेक्टर निखिल आडवाणी पर अपनी भड़ास निकालते हुए अंजाना ने कहा कि अनिल कपूर को किस करने की बात ने उन्हें हैरान कर दिया था. अगर पहले से ये जानकारी दी गई होती तो वह खुद को तैयार करके आती. ऐसे में वह इसके लिए मेंटली तैयार नहीं थी और ना ही उन्हें ऐसा करने के लिए टाइम मिला. हालांकि, वह उन दिनों इंडस्ट्री में नई थीं, तो इसलिए कुछ कह नहीं पाईं.
स्टारकिड होता होता तो ऐसा नहीं होता
एक्ट्रेस ने बताया कि जब आप फ्रेशर होते हैं, तो लोग आप पर प्रेशर बनाते हैं. नए लोगों को अक्सर ही हल्के में लिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि आप उनसे लड़ नहीं पाएंगे और जो जो उनकी डिमांड होगी वो पूरी हो जाएगी. अंजना ने कहा कि मुझसे अचानक से इस सीन को करने की डिमांड की गई, वहीं अगर कोई स्टारकिड होता होता तो ऐसा नहीं होता. इस डिमांड पर मैं घबरा गई थी और मेरे आस-पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे में अपनी कुछ बात बता सकूं.
फ्रंटवर्क की बात करें तो अंजना रोमांटिक ड्रामा सीरीज बड़ा नाम करेंगे में नजर आ रही हैं, जो सूरज बड़जात्या का ओटीटी डेब्यू है. राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित इस श्रृंखला में रितिक घनशानी और आयशा कडुस्कर मुख्य भूमिका में हैं. इसकी स्ट्रीमिंग SonyLIV पर हो रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.