Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को महीना भर हो चुका है. एक्टर अब पूरी तरह से ठीक हैं. हाल ही में उन्होंने उस रात की घटना के जिक्र करते हुए बताया कि आखिर उस रात हुआ क्या था और कैसे वो उस हमले का शिकार हो गए?
Trending Photos
Saif Ali Khan On Attack Night: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को चौंका दिया था. इस घटना के बाद उनके ड्राइवर से लेकर परिवार वालों और कई सेलेब्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी, लेकिन अब पहली बार खुद सैफ अली खान ने उस रात की पूरी घटना खुद बयां की. उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार हमलावर को देखा तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था? सैफ ने ये भी बताया कि दोनों के बीच हाथापाई कैसे हुई?
सैफ ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि हमलावर के हाथ में चाकू है. शुरुआत में उन्हें लगा कि वो हाथ में कोई लकड़ी की छड़ी पकड़े हुए है. इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि जिस रात ये घटना हुई, उनकी पत्नी करीना कपूर डिनर पर गई हुई थीं और वे घर पर ही थे. जब करीना लौटीं, तो दोनों ने कुछ देर बातचीत की और फिर सोने चले गए. आधी रात के करीब हाउसहेल्प घबराई हुई आई और बताया कि घर में कोई घुस आया है.
दोनों हाथों में चाकू और मास्क पहने शख्स
उस शख्स के पास चाकू है और वो उनके बेटे जेह के कमरे में मौजूद है. ये सुनकर सैफ घबरा गए और तुरंत जेह के कमरे की ओर भागे. वहां जो नजारा उन्होंने देखा, वो बेहद डराने वाला था. सैफ ने बताया कि जब उन्होंने जेह के कमरे में घुसकर देखा, तो एक शख्स हाथ में दो स्टिक्स पकड़े खड़ा था. पहले तो उन्हें लगा कि वो लकड़ी की छड़ी है, लेकिन असल में वे हैक्सा ब्लेड थे. उस शख्स के दोनों हाथों में चाकू थे और उसने चेहरे पर मास्क पहन रखा था.
कई बार किया चाकू से हमला
ये देख सैफ को जोर का झटका लगा, लेकिन उन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाई और उस शख्स को पकड़ने के लिए झपट पड़े. इसके बाद दोनों के बीच काफी हाथापाई हुई, जिसमें सैफ को गंभीर चोटें भी आईं. सैफ ने बताया कि हमलावर ने कई बार उन पर चाकू से हमला किया. वो अपनी पूरी ताकत से उनकी पीठ पर वार कर रहा था. इसी बीच एक तेज़ आवाज आई और सैफ ने उसे नीचे गिरा दिया. लेकिन वो रुका नहीं और लगातार वार करता रहा.
हाथों, कलाई और बांह पर गहरे जख्म
सैफ ने बताया कि इस दौरान उन्हें ज्यादा दर्द महसूस नहीं हुआ, शायद शॉक और एड्रेनेलिन की वजह से. लेकिन जब हमलावर ने उनकी गर्दन पर हमला करना शुरू किया, तो उन्होंने उसे रोकने की पूरी कोशिश की. सैफ ने बताया कि इस हाथापाई में उनकी हथेली, कलाई और बांह पर चाकू के गहरे जख्म आए. हमलावर दोनों हाथों से वार कर रहा था और सैफ उसे रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे. लेकिन वो लगातार चाकू चला रहा था, जिससे सैफ को संभलने का मौका नहीं मिला.
"बस यही सोच रहा था कि कोई इसे मुझसे दूर करे"
उन्होंने बताया के वे नंगे पांव थे और कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे, जिससे उनका बचाव करना और भी मुश्किल हो गया. सैफ ने बताया कि वो हमलावर को रोक नहीं पा रहे थे, क्योंकि वो दोनों हाथों में चाकू लिए हुए था और लगातार वार कर रहा था. सैफ को लगने लगा कि अब हालात काबू से बाहर हो रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बस दुआ कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर करे'. आखिरकार, सिक्योरिटी और घर के बाकी लोगों ने मिलकर हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.