Saif Ali Khan से मुलाकात करने के बाद ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने मीडिया से बात की. इस दौरान इन्होंने बताया कि आखिर एक्टर ने उनसे क्या कुछ कहा. जिसके बाद से उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Saif Meets Auto Driver: सैफ अली खान को जख्मी हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से एक्टर ने मुलाकात की. इस दौरान सैफ ने ऑटो ड्राइवर को थैंक्यू कहा. साथ ही अपने पास बिठाकर खूब सारी बातें की. इस मुलाकात के बाद ऑटो ड्राइवर बेहद खुश हैं. हाल ही में इन्होंने इंटरव्यू में बताया कि आखिर एक्टर ने उनसे क्या कुछ कहा.
परिवार ने दिया खूब सम्मान
भजन सिंह ने बताया कि सैफ ने हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए उनका धन्यवाद किया और उनसे कहा कि कभी कोई जरूरत पड़े तो खुलकर बताना. सैफ अली के साथ ही उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'मुझे सैफ की ओर से फोन आया था. हालांकि, मुझे पहुंचने में लेट हो गया था. मैं जब वहां पहुंचा तो सैफ सर के साथ ही वहां मौजूद उनके परिवार के लोगों ने बहुत सम्मान दिया. मैंने उनके साथ सेल्फी भी ली.'
मदद का दिलाया भरोसा
राणा ने बताया कि सैफ अली खान ने धन्यवाद देने के साथ ही मदद की भी पेशकश की. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने उनकी मदद की, ये मेरे लिए बड़ी बात है और गर्व हो रहा है. सैफ अली खान ने कहा है कि कभी भी कोई मदद की जरूरत पड़े तो खुलकर बताना. इसके साथ ही राणा ने वारदात की रात का भी जिक्र किया और बताया, 'जब उस रात मैं ऑटो चला रहा था तो सैफ को सड़क पर मौजूद ब्रेकर के कारण झटके लगने से दर्द हो रहा था. उन्होंने कहा था कि 'झटके लग रहे हैं, थोड़ा आराम से चलाओ. झटके लगने पर उन्हें काफी दर्द हो रहा था.'
ऐसे ही करते रहो अच्छा काम
ड्राइवर ने आगे बताया, 'मुझे सैफ अली खान से मुलाकात करने के लिए फोन आया था. उनकी मां शर्मिला टैगोर के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने मुझे धन्यवाद दिया. मैंने भी उनसे कहा कि मैं दुआ करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं. इस पर उन्होंने कहा, तुमने बहुत अच्छा काम किया और ऐसे ही काम करते रहो.'
खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर हुआ 'मालामाल', एक्टर ने दी मोटी रकम
नहीं देखता ज्यादा टीवी और फिल्में
बातचीत के दौरान भजन सिंह ने यह भी खुलासा किया कि वह ज्यादा टीवी और फिल्में नहीं देखते हैं. इसलिए वह सैफ के साथ हॉस्पिटल में मिले बाकी लोगों को नहीं पहचान पाए. यहां तक कि जब सैफ को घायल हालत में उसके ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल की तरफ ले जाया जा रहा था, तब भी भजन सिंह को पता नहीं चला था कि घायल व्यक्ति सैफ अली खान हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये दिए हैं.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.