रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक के बाद बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन, कहा-'हर किसी को सीमा में रहना चाहिए'
Advertisement
trendingNow12643771

रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक के बाद बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन, कहा-'हर किसी को सीमा में रहना चाहिए'

Ranveer Allahbadia Controversy: बोनी कपूर ने समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के दिए अश्लील कमेंट्स पर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'हर किसी को सीमा में रहना चाहिए'. 

 

Ranveer Allahbadia

Ranveer Allahbadia Controversy: फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर बुधवार को ओडिशा पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से विधानसभा कक्ष में उन्होंने मुलाकात की और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के लिए उन्हें आमंत्रित किया. बोनी कपूर ने मीडिया से बात करते हुए 'अश्लील जोक्स विवाद' पर भी बात की. 

'मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं'
बोनी कपूर ने समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के दिए अश्लील कमेंट्स पर कहा कि उन्हें अधिकारियों ने फटकार लगाई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुझे यकीन है, और मैंने सोशल मीडिया पर उनके माफी के वीडियो को भी देखा है, उन्होंने जो कहा है कि मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं. 

'किसी को भी ऐसे बयान से बचना चाहिए'
स्टैंडअप कॉमेडी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बोनी कपूर ने कहा कि किसी को भी ऐसे बयान से बचना चाहिए. हर किसी को एक सीमा में रहना चाहिए. अपनी सीमाएं खुद तय करनी चाहिए. भले ही आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली हो, आप जानते हैं, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि आप अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह समाज में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. अपने घर के भीतर आप जो चाहे बोल सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको सावधान रहने और अनुशासित रहने की जरूरत है. 

बंगाल टाइगर्स टीम के मालिक बोनी कपूर ने सीसीएल के बारे में कहा कि ओडिशा के कटक स्थित बारामती स्टेडियम में भी लीग के मैच खेले जाएंगे. यहां पर चार टीमें खेलेंगी. दो मैच हैं. पहला मैच पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग्स के बीच और दूसरा मैच मुंबई हीरोज और बंगाल टाइगर्स के बीच होगा. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में बोनी कपूर ने कहा कि मलयालम इंडस्ट्री, मराठी फिल्म इंडस्ट्री है, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी है, तो ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री क्यों नहीं हो सकती? हमने मुख्यमंत्री के साथ अपनी योजना के बारे में चर्चा की है.

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में

Trending news