Prateik Patil and Priya: प्रतीक पाटिल और प्रिया बनर्जी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस खबर में जानें ये जोड़ा कब शादी कर रहा.
Trending Photos
Prateik Patil Babbar Wedding: जनवरी का महीना खत्म हो चुका है. हालांकि, जनवरी और फरवरी के महीने में अधिकतर लोग शादी करते हैं. वहीं, बॉलीवुड में लग रहा है कि शादी सीजन की शुरुआत हो गई है. ऐसा हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि जल्द ही प्रतीक पाटिल बब्बर दूसरी शादी करने वाले हैं.
कब करेंगे प्रतीक और प्रिया शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतीक पाटिल बब्बर एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ शादी करने जा रहे हैं. वहीं दोनों ने अपनी शादी के लिए बेहद खास दिन को चुना है. कपल ने शादी के लिए सबसे रोमांटिक दिन चुना है. दोनों वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस जोड़े ने अपनी शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. उनकी शादी को लेकर सभी डिटेल्स का इंतजार है.
परिवार के बीच होगी शादी
बता दें, कपल ने पिछले साल अपने रिश्ते की ऑफिशियली अनाउंसमेंट की थी. वहीं, अब 14 फरवरी 2025 को प्रतीक और प्रिया शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल प्रतीक के बांद्रा स्थित घर पर परिवार और कुछ खास लोगों के बीच शादी करेंगे.
प्रतीक की पहली पत्नी से हुआ तलाक
जानकारी के लिए बता दें, प्रतिक दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. प्रतिक ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वहीं, वो सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगे. वहीं, प्रतीक की पहली शादी सान्या से हुई थी. जिनसे वो साल 2023 में अलग हो गए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.