Rashmika Mandanna: नेशनल क्रश और पुष्पा-2 फेम रश्मिका मंदाना ने अपने जीवन में सफलता के पीछे अपने परिवार का सहयोग बताया. एक्ट्रेस ने कहा इस सफर के दौरान उन्हें कई चीजों का त्याग भी करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..
Trending Photos
Rashmika Mandanna News: 2016 में फिल्म 'किरिक पार्टी' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. हालांकि, साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत कर आज बॉलीवुड और नेशनल क्रश बनने तक का सफर कठिनाईयों से भरा था. एक इंटरव्यू के दौरान पुष्पा-2 (Pushpa 2) फेम रश्मिका मंदाना ने अपने इस सफर में मिली कामयाबी की चर्चा करते हुए कहा कि ये सब कुछ आसान नहीं था.
रश्मिका मंदाना ने कामयाबी के लिए किया ये त्याग
तामम सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी रश्मिका मंदाना ने कहा कि आज जो भी कामयाबी मिली है. उसके लिए काफी ज्यादा त्याग करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने कहा इस सफर के लिए मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिला, जो किसी समझौते से कम नहीं है.
रश्मिका मंदाना को है इस बात का दुख
रश्मिका ने बताया कि जब मैं बड़ी हो रही थी तो मां हमेशा कहा करती थी कि तुम्हें अगर आगे बढ़ना है तो कुछ चीजों को पीछे छोड़ना होगा. कई सारी चीजों का त्याग करना होगा. ऐसे में जब फिल्मी दुनिया में सफर की शुरुआत हुई तो मुझे अपने परिवार से दूर होना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा कि परिवार को समय ना देने का दुख हमेशा रहेगा.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की ताकत है उनका परिवार
हालांकि, रश्मिका ने इसपर कहा कि परिवार के साथ समय ना बिताने का दुख तो है लेकिन वो इसके लिए परिवार की बहुत आभारी हैं. वह अपने परिवार को अपना सहारा मानती हैं. इतना ही रश्मिका ने अपनी बहन से दूर होने का भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो अपनी बहन को बड़ा होते हुए नहीं देख पाई.
एक्ट्रेस ने बहन को किया याद
अपने बहन को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं और मेरी छोटी बहन हर दिन एक-दूसरे को मैसेज करते हैं. वह एक स्मार्ट लड़की है और वह बड़ी होकर एक अच्छी महिला बनेगी. मुझे अपनी बहन पर गर्व है.
सलमान खान के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
जानकारी के लिए बता दें, साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी रश्मिका के जलवे हैं. आज उन्हें नेशनल क्रश के नाम से जाना जाता है. वर्तमान समय की बात करें तो एक्ट्रेस ने पुष्पा 2: द रूल में काम किया जो 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अल्लू अर्जुन थे. वह अगली फिल्म में वो सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी. इसके अलावा रश्मिका विक्की कौशल के साथ छावा और आयुष्मान खुराना के साथ थामा में भी दिखेंगी.