Jaideep Ahlawat On Nepotism: पाताल लोक सीजन 2 में कमाल की एक्टिंग से लोगों का जीत रहे जयदीप अहलावत ने अब अपनी स्टारकिड और नेपोटिज्म को लेकर कही राय पर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Trending Photos
Jaideep Ahlawat: पाताल लोक सीजन 2 में अपनी दमदार एक्टिंग जयदीप अहलावत एक बार फिर से छा गए हैं. हालांकि, अब वो अपनी एक बात से सुर्खियों में गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है.
दरअसल, जयदीप अहलावत हाल ही में एक पॉडकास्ट में स्टारकिड और नेपोटिज्म को लेकर बात रखी. उन्होंने इस दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी जिक्र किया. ऐसे में उनके स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
स्टारकिड को लेकर रखी अपनी राय
जयदीप अहलावत ने स्टारकिड को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि, उनके अपने संघर्ष रहे होंगे. हर कोई आज के समय में मेहनत करता है. कौन है जो नहीं करता है. वहीं, अब ये इंडस्ट्री में थोड़ा ग्लैमर है तो हमारे स्ट्रगल को थोड़ा ज्यादा तवज्जो दी जाती है.
क्या वो महेश भट्ट के घर पैदा हुई ये उसकी गलती है?
वहीं, उन्होंने आलिया भट्ट को सपोर्ट करते हुए कहा कि, वो आलिया इतनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. उसे कैसा लगता होगा सब वो फोटो पर ये कमेंट पढ़ती होंगी कि ए नेपो किड, नेपो किड. जयदीप ने आगे कहा कि आलिया की गलती क्या है? क्या वो महेश भट्ट के घर पैदा हुई ये उसकी गलती है. जो बच्चा बचपन से सिर्फ फिल्मों की बातें देख रहा है...ये उसकी गलती है. ?
जयदीप ने कही ये बात
वहीं, उन्होंने जोड़ा कि उसी तरह जिसके माता-पिता डॉक्टर हों और उनके बच्चे को लोग बोले कि तुम एक डॉक्टर के बच्चे हो..इसलिए तुम भी आगे डॉक्टर बनोगे, तो क्या इससे वो बच्चा निराश नहीं होगा. इसमें क्या उसकी गलती है.
पाताल लोक-2 को लोग कर रहे पसंद
जानकारी के लिए बता दें, जयदीप और आलिया भट्ट ने एक साथ राजी फिल्म में काम किया है. जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं, जयदीप की फ्रंटवर्क की बात करें, तो उन्हें पाताल लोक सीजन-2 के लिए जमकर तारीफ मिल रही है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.