नीतू कपूर को आई पति ऋषि कपूर की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो; ताजा की पुरानी यादें
Advertisement
trendingNow12638555

नीतू कपूर को आई पति ऋषि कपूर की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो; ताजा की पुरानी यादें

Neetu Kapoor: हाल ही में नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है एक प्यारे से इमोजी के साथ. 

Neetu Kapoor Share Rishi Kapoor Throwback Video

Neetu Kapoor Share Rishi Kapoor Throwback Video: दशकों तक हिंदी सिनेमा और दर्शकों को बेहतरीन फिल्में देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में हुआ था. वो दो साल तक ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझते रहे, लेकिन हमेशा अपनी हंसमुख और जोशीली शख्सियत बनाए रखी. उनके निधन ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश को दुखी कर दिया था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने दिया था.
 
उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर अक्सर उनको याद कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनसे जुड़ी यादों को शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी काफी अच्छा लगता है. हाल ही में नीतू ने ऋषि कपूर की पुरानी यादों को ताजा करते हुए उनका एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषि अपना पसंदीदा खाना खाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ये बात भी दिल को खुश करती है कि वे अपने आखिरी समय तक खुश रहे. 

fallback

नीतू कपूर ने शेयर किया पुराना वीडियो 

कुछ घंटों पहले नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर का एक प्यारा सा अनमोल वीडियो शेयर किया. ये वीडियो उस समय का है जब वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे. इसमें ऋषि कपूर अपनी पसंदीदा और टेस्टी बिरयानी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, जो फिल्म प्रोड्यूसर स्वाति शेठी ने उनके लिए बनाई थी. वे हर निवाले में खुशी महसूस करते नजर आ रहे हैं और उनकी मुस्कान उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. वीडियो में ऋषि कहते हैं, 'मम्म, ये बहुत अच्छी है. लाजवाब. धन्यवाद'. 

शादी, तलाक, एंग्जायटी.. सैफ पर हमले के बाद करीना ने किया ये पोस्ट, तेजी से हो रहा वायरल, बोलीं- 'इसका अनुभव न करें..'

वीडियो देख आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान 

वहीं, बैकग्राउंड में नीतू कपूर भी उनकी खुशी में शामिल थीं और उनके चेहरे पर मुस्कान थी. ऋषि कपूर की इस खुशी को देखकर वे भी काफी अच्छा फील कर रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा, "जब @samosastories ने ऋषि जी के लिए न्यूयॉर्क में खाना बनाया था'. ऋषि कपूर को साल 2018 में ल्यूकेमिया होने का पता चला था. इसके बाद वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए, जहां उन्होंने लगभग एक साल बिताया.

2020 में कहा था दुनिया को अलविदा

इस दौरान उनके परिवार और दोस्तों ने उनका पूरा साथ दिया और उनके साथ बन रहें. सितंबर, 2019 में ऋषि कपूर भारत लौटे और फिर से फिल्मों और अपने चाहने वालों के बीच आने की कोशिश की. लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार 30 अप्रैल, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका जोश और जिंदगी जीने का तरीका हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news