Viral Girl Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें IIT बाबा से लेकर कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी, कांटे वाले बाबा तक कई और अजूबे शामिल हैं. उन्हीं में से एक है कुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा, जिसको हाल ही में एक बड़ी फिल्म का ऑफर मिला है.
Trending Photos
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है, जिसकी नजरों से कोई नहीं बच सकता. हाल ही में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें IIT बाबा से लेकर कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी, कांटे वाले बाबा, हैरी पॉटर का हमशक्ल तक कई अजूबे शामिल हैं. इन सभी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्हीं में से एक कुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भी हैं, जो अपनी कत्थई रंग की आंखों के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
इसी बीच खबर आ रही है कि फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को अब फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है. जी हां, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है. मोनालिसा और उनके परिवार ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी.
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में।
सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद pic.twitter.com/GiRDmfSsDu
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 23, 2025
वायरल गर्ल मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत की अलग-अलग जगहों पर होगी. फिल्म को अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले, मोनालिसा मुंबई में तीन महीने तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी. फिलहाल, मोनालिसा और उनके पिता महाकुंभ में लोगों से बचने के लिए अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर चले गए हैं. फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा और उनकी टीम दो दिन बाद महेश्वर जाकर मोनालिसा और उनके परिवार से मिलेंगे. यहीं पर उनके साथ साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट भी होगा.
संजय दत्त की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने 26 साल पहले तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड; अब बनने जा रहा इसका सीक्वल!
फिल्म का ऑफर मिलने पर खुश हैं मोनालिसा
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा के इंटरव्यू देखने के बाद उन्हें ढूंढते हुए प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. यहां पर उन्हें मोनालिसा के परिवार के लोग मिले. परिवार वालों ने सनोज मिश्रा से उनके मोबाइल फोन पर मोनालिसा और उसके पिता से बात करवाई. सनोज मिश्रा के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बहुत खुश हैं. उनके मुताबिक, इस फिल्म में काम करने के बाद मोनालिसा के परिवार की आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी और उनकी हालत में सुधार होगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.