Kumbh 2025 Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से वायरल हुई कत्थई कजरारी आंखों वाली मोनालिसा याद है न आपको, जिसको हाल ही में एक फिल्म का ऑफर भी मिला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है.
Trending Photos
Maha Kumbh 2025 Monalisa Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक मेले में माला बेचने वाली कत्थई कजरारी आंखों वाली मोनालिसा भी शामिल है, जो लोगों द्वारा परेशान करने के बाद अपने पिता के साथ अपने घर वापल लौट गई हैं. हालांकि, इस बीच खबर मिली थी कि एक फिल्म डायरेक्ट ने उनको फिल्म भी ऑफर की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया. महाकुंभ मेले से इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा का वीडियो में लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. अपनी सादगी से सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाली मोनालिसा का वीडियो में अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहे हैं, जिसको देखने के बाद नेटिजंस का कहना बै कि ‘बॉलीवुड हीरोइनों का वॉट लगने वाली है…’. वायरल वीडियो में मोनालिसा रेड कलर की बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में पहाड़ों में नदी किनारे डांस करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहा मोनालिसा का डांस वीडियो
उनके इस बोल्ड अंदाज को देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं. दरअसल, मोनालिसा का ये वीडियो फेक हैं, जिसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया था. ये वीडियो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तन्नू रावत है, जिसमें AI की मदद से तन्नू के चेहरे पर मोनालिसा का चेहरा लगा दिया गया है, जिसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे खुद मोनालिसा अपने बदले हुए अंदाज में डांस कर रही हैं. हालांकि, ये सच नहीं है ये एक फेक वीडियो है. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को पहचान भी लिया है.
हैरान यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
वीडियो में मोनालिसा आशा भोसले के गाने 'शरारा-शरारा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर यूजर्स भी अपमे मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये क्या मोनालिसा का तो लुक ही बदल गया'. दूसरे ने लिखा, 'स्टारडम का असर है'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'एआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है'. चौथे यूजर ने लिखा, 'फिल्म मिलने का असर है, मोनालिसा इतनी बदल गईं'. हालांकि, ये वीडियो केवल मनोरंजन के लिए फेस स्वैप टेक्नॉलॉजी से बनाया गया है.
मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर
बता दें, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को मुख्य भूमिका देना चाहते हैं. मोनालिसा और उनका परिवार इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं. फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी. इसकी शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में होगी. इसे अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा. शूटिंग से पहले, मोनालिसा मुंबई में तीन महीने तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.