माधुरी दीक्षित के कहने पर इस मूवी में सलमान खान ने पहनी थी नाइटी! फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर ..गाने आज भी Superhit
Advertisement
trendingNow12634631

माधुरी दीक्षित के कहने पर इस मूवी में सलमान खान ने पहनी थी नाइटी! फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर ..गाने आज भी Superhit

Salman Khan and Madhuri Dixit: हम बात कर रहे हैं सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर 'हम आपके हैं कौन' मूवी की, जिसमें एक्टर सलमान खान ने एक गाने में नाइटी पहनी थी. 

माधुरी दीक्षित के कहने पर इस मूवी में सलमान खान ने पहनी थी नाइटी! फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर ..गाने आज भी Superhit

Hum Aapke Hain Kaun: सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Kaun Movie) आप सभी ने जरूर देखी होगी. 90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म और इसके गाने को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. वहीं, प्रेम और निशा की शानदार जोड़ी को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. ये मूवी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे पसंद किए जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई हैं. हालांकि, आप सोच रहे होंगे कि आज हम इस पुराने फिल्म की बात क्यों कर रहे हैं. 

सूरज बड़जात्या ने शेयर किया मजेदार किस्सा
चलिए आपको बताते हैं, दरअसल हाल ही में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल (Indian Idol) में दिखाई दिए जहां पर उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए और बताया है कि कैसे सलमान खान ने फिल्म में एक गाने के सीन में नाइटी पहनी थी और इसके लिए उन्हें कैसे मनाया गया था.

माधुरी दीक्षित ने सलमान खान को मनाया
उन्होंने बताया कि हम आपके हैं सेट पर काफी ज्यादा मस्ती हुआ करती थी. वहीं, फिल्म का गाना दीदी तेरा देवर दीवाना के लिए सलमान खान को नाइटी पहनने के लिए मनाया गया था और ये आइडिया और किसी का नहीं बल्कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का था. उन्होंने बताया कि उन्हें गाने को एक मजेदार नोट पर खत्म करने के लिए सलमान को नाइटी पहनाने का विचार आया. हालांकि, जब उन्हें ये विचार पिता के सामने रखा, तो उन्होंने मना कर दिया. 

सेट पर सारे लोग इस गाने के लिए थे उत्साहित
सूरज ने बताया कि करीब 16 दिनों तक इस गाने का रिहर्सल किया गया था और 9 दिनों में इसे पूरा खत्म करना था. ऐसे में इसे मजेदार बनाने के लिए ये विचार अच्छा था. उन्होंने कहा कि मैंने पिता जी को सुझाव दिया कि गाने के आखिरी में सलमान खान को बस नाइटी पहननी है. वहीं, सलमान खान को माधुरी ने मना लिया था और सलमान भी गए थे. वहीं, पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित थी. हालांकि, हमने सेट पर महिला आर्टिस्ट्स के बीच इस पर वोटिंग का फैसला किया. ऐसे में माधुरी के साथ अन्य डांसर्स को भी यह आइडिया मजेदार लगा और सभी ने इस विचार के सहमति में अपना समर्थन दिखाया. 

1982 में रिलीज हुई थी फिल्म
जानकारी के लिए बता दें, 'हम आपके हैं कौन' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें परिवार के लिए अपने प्यार और त्याग करने की कहानी को बयां किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के घरों में बजते हैं. यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई 'नदिया के पार' की रीमेक थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Trending news