बॉलीवुड के सबसे ज्यादा क्यूट कपल की तस्वीरों का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. उन्हीं में से एक कपल की शादी को 7 फरवरी 2025 को दो साल पूरे हो गए है. ऐसे में कपल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. जिसे देखने के बाद फैंस उस पर अपना प्यार लुटा रहे है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
Trending Photos
Kiara Advani Siddharth Malhotra Wedding Anniversary: बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में आज इस क्यूट कपल की शादी को दो साल पूरे हो गए है. सिद्धार्थ-कियारा को उनके फैंस एक बार फिर एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. इस कपल ने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में साल 2023 में चुना था और शादी की थी. शादी के दो साल पूरे होने पर इस क्यूट कपल ने एक वीडियो शेयर किया है और काफी प्यारे तरीके से पति सिद्धार्थ को कियारा ने विश किया है.
शादी को हुए दो साल पूरे
सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ ने साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह से शुरू हुई थी. इस क्यूट कपल की जोड़ी को फैंस काफी प्यार करते हैं. इस वीडियो में शुरुआत में कियारा के शादी के मोस्ट पॉपुलर डांस का थोड़ा सा स्टेप दिखाया गया है और आगे सिद्धार्थ एक कार्ट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. कार्ट को कियारा खींचती हुई दिखाई दे रही हैं. इसको शेयर करते हुए कैप्शन में हाउ इट्स गोइंग (How it started how it going Trend) लिखा है.
इस वीडियो पर फैंस जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कियारा द्वारा शेयर इस वीडियो पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दी है. बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. वहीं सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.