Right to Die with Dignity: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कर्नाटक सरकार के 'राइट टू डाई विद डिगनिटी' कानून को ऐतिहासिक बताया. सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी.
Trending Photos
Kajol News: कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने शनिवार को 'सम्मान के साथ मरने का अधिकार'(Right to Die with Dignity) कानून लागू कर दिया है. जिसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इसका समर्थन किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया.
काजोल ने किया समर्थन
काजोल हमेशा ही सोशल मीडिया पर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं. चाहे प्रोजेक्ट्स से जुड़ी खबर हो या फैमिली इवेंट, वह प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. वहीं, कुछ देर पहले एक्ट्रेस नेकर्नाटक में लागू नए कानून की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में इसे ऐतिहासिक कदम बताया.
काजोल ने पोस्ट कर कही ये बात
एक न्यूज पेपर की कटिंग को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए कर्नाटक भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए 'सम्मान के साथ मरने के अधिकार' के लिए कानूनी ढांचा तैयार किया. यह कानून एक समाधान के तौर पर मानवीय, कानूनी रूप से स्वीकृत प्रक्रिया देता है.
साथ ही एक्ट्रेस ने साल 2022 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' का भी जिक्र किया. बता दें, 'सलाम वेंकी' का निर्देशन रेवती ने किया था. फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जो एक मां और उसके बेटे जो ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित रहता है. 'सलाम वेंकी' में मरीज सम्मानजनक मौत के लिए सिस्टम से कानूनी रूप से लड़ाई लड़ता है.
क्या है ये कानून?
वहीं, शेयर की गई न्यूज पेपर कटिंग में लिखा था, कर्नाटक सरकार ने गंभीर रूप से बीमार लोगों को 'सम्मान के साथ मरने का अधिकार' दिया है. जानकारी के लिए बता दें, कर्नाटक इस कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस कानून के तहत गंभीर रूप से बीमार या लाइलाज रोग से पीड़ित मरीज यह निर्णय ले सकते हैं कि वह अपने इलाज को जारी रखना चाहता है या नहीं.
इसके अलावा एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में कृति सेनन डबल रोल में नजर आई थीं. वो सोशल मीडिया कुछ कुछ समय पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
रिपोर्ट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.