‘जय हनुमान’ के बाद तेजा सज्जा बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाएंगे धमाल, 1 अगस्त को रिलीज होगी एक्शन-ड्रामा फिल्म
Advertisement
trendingNow12656838

‘जय हनुमान’ के बाद तेजा सज्जा बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाएंगे धमाल, 1 अगस्त को रिलीज होगी एक्शन-ड्रामा फिल्म

South Action Drama Movie: एक्टर तेजा सज्जा ने फिल्म ‘जय हनुमान’ से खूब धमाल मचाया था. अब एक्टर एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म 'मिराई’ से साथ गदर मचाने के लिए तैयार हैं. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Mirai Release Date Out

Mirai Release Date Out: दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ‘जय हनुमान’ के एक्टर तेजा सज्जा की अपकमिंग मूवी ‘मिराई’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. निर्माताओं ने रिलीज की तारीख से पर्दा उठा दिया है. पीपल मीडिया फैक्ट्री ने एक्शन-थ्रिलर ड्रामा 'मिराई' की दुनिया भर में रिलीज की घोषणा की है. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ के निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं और निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने किया है. हाई-ऑक्टेन एक्शन, पौराणिक कहानी कहने और आधुनिक दृश्यों के साथ 'मिराई' भारतीय सिनेमा जगत को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार है.

निडर योद्धा के रोल में तेजा सज्जा   
इसमें तेजा सज्जा एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं, जिसे 'सिक्रेट 9' की रक्षा करने का काम सौंपा गया है. फिल्म सम्राट अशोक और उनके 'सीक्रेट 9' की काल्पनिक कहानी पर आधारित है. निर्माताओं ने हाल ही में ‘मिराई’ के टीजर को रिलीज किया था, जिसमें तेजा सज्जा एक योद्धा के अवतार में नजर आए थे. वहीं, अभिनेता मांचू मनोज का किरदार रहस्य में डूबा नजर आया था. जबरदस्त एक्शन सीन से भरे टीजर को देखकर दर्शक उत्साहित नजर आए. ‘मिराई’ में संगीत गौरा ने दिया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज मांचू के साथ एक्ट्रेस रितिका नायक अहम भूमिका में हैं. जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के 'टाइटल लोगो' को लॉन्च किया गया था. वहीं, फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाई दिया, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं. तेजा ने अपने किरदार को मजबूती देने के लिए कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में प्रशिक्षण भी लिया. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने और बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने तैयार किया है. कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ पटकथा लिखी है. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. 'मिराई' हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news