क्या सलमान खान-एटली की फिल्म A6 होगी मेगा बजट, बनाने में लगेंगे 500 करोड़?
Advertisement
trendingNow12642413

क्या सलमान खान-एटली की फिल्म A6 होगी मेगा बजट, बनाने में लगेंगे 500 करोड़?

Salman Khan और एटली की फिल्म 'A6' को लेकर बड़ी खबर है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एक मेगा बजट फिल्म होगी. जिसे बनाने में 500 करोड़ खर्च किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स तो ये भी है सलमान खान ने इसके लिए वजन घटाना शुरू कर दिया है.

सलमान खान और एटली

Salman Khan Atlee Film: सलमान खान और एटली को लेकर बड़ी खबर है. रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों की अपकमिंग फिल्म  'A6' मेगा बजट फिल्म होगी. इसे बनाने में करीबन 500 करोड़ लगाए जाएंगे. ये एक फुल पैकेज एंटरटेनमेंट फिल्म होगी जिसमें एक्शन के अलावा फुल ऑफ रोमांस होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान का नया अवतार लोगों को देखने को मिलेगा.

कैसी होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एटली सलमान खान को फिल्मी दुनिया में नए अवतार में पेश करना चाहते हैं. जिसके लिए मोटा पैसा खर्च करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 'ए 6' पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. ये एक ऐसी फिल्म होगी जिसे सिनेमा में आजतक नहीं बनाया गया हो.

 

सलमान ने शुरू कर दी तैयारी

सलमान खान इन दिनों 'सिकंदर' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. खबरों की मानें तो एक्टर ने अभी से 'ए 6' की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक्टर ने वजट घटाना शुरू कर दिया है और ट्रेनिंग भी स्टार्ट कर दी है. सूत्रों की मानें तो सलमान खान इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है. वो वजन घटा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 'ए 6' के लिए उन्हें एक खास फिजीक की जरूरत है. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atlee Kumar (@atlee47)

वो फिल्म, जिसकी रिलीज से पहले हीरोइन को रखा गया था छिपाकर, वजह है शॉकिंग

क्या इसमें होंगे रजनीकांत?
कुछ वक्त से ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ रजनीकांत भी होंगे. हालांकि कास्टिंग को लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है. सिर्फ सलमान खान का आना पक्का है. ऐसे में अगर रजनीकांत इस फिल्म को ज्वाइन करते हैं तो एक काफी बड़ा प्रोजेक्ट हो जाएगा. आपको बता दें, सलमान खान का शिड्यूल काफी पैक्ड है. इनके पास 'सिकंदर' और 'ए 6' के अलावा 'किक 2' है. इसके साथ ही सूरज बड़जात्या की अनटाइटल्ड फिल्म भी पाइमलाइन में है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में   ​

 

 

 

Trending news