'100 किलो की थीं, शाहरुख कहां खड़े होंगे...?' जब 'छैया छैया' से रिजेक्ट हो गई थीं शिल्पा शिरोडकर, सालों बाद फराह ने तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12626087

'100 किलो की थीं, शाहरुख कहां खड़े होंगे...?' जब 'छैया छैया' से रिजेक्ट हो गई थीं शिल्पा शिरोडकर, सालों बाद फराह ने तोड़ी चुप्पी

Farah Khan: हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने 27 साल पुराने सबसे फेमस गाने 'छैया छैया' की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मलाइका अरोड़ा से पहले इस गाने का ऑफर शिल्पा शिरोडकर को दिया गया था, लेकिन उनके वजन की वजह से बात बन नहीं पाई थी. 

Farah Khan On Chaiyya Chaiyya Casting

Farah Khan On Chhaiya Chhaiya Casting: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपनी कास्टिंग को लेकर खुलकर बात करती हैं. हाल ही में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैया छैया' को लेकर उन्होंने बात की. अपने यूट्यूब चैनल पर करणवीर मेहरा के साथ बातचीत में फराह ने माना कि उन्होंने शुरुआत में इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर के नाम पर विचार-विमर्श किया था, लेकिन उनके वजन की वजह से उनको गाने में नहीं लिया गया. 

डांस नंबर 'छैया छैया' को कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी संभाल रहीं फराह ने बताया कि जब वे इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर से मिलीं, तो उन्हें लगा कि वो इस गाने के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने बताया, 'मैं शिल्पा से 'छैया छैया' के लिए पूछने गई थी. लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था. इसलिए मैंने सोचा, 'वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी? और अगर वो चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?'. 

fallback

मोटी होने की वजह से निकाला था मौका 

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में शिल्पा ने खुद बताया था कि उन्हें इस गाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें ये मौका इसलिए नहीं मिला क्योंकि उस वक्त वे 'बहुत मोटी' थीं. उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें निराशा जरूर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया और आगे बढ़ने पर ध्यान दिया. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि उन्हें 'छैया छैया' करने का मौका नहीं मिला, लेकिन भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वे हमेशा इसके लिए आभारी हैं. 

म्यूजिक रियलिटी शोज पर जमकर भड़के कैलाश खेर, बोले- 'संगीत के नाम पर भेल पुरी बेच रहे...'

क्योंकि मैं मोटी थी इसलिए नहीं कर पाई - शिल्पा 

जब उनसे पूछा गया कि उस समय फराह खान ने उनसे क्या कहा था, तो शिल्पा ने बताया, 'उन्होंने बस इतना कहा था कि हम किसी और समय काम करेंगे क्योंकि वे किसी और की तलाश कर रहे हैं. 'तुम थोड़ी मोटी हो'. कुछ ऐसा... मुझे अब याद भी नहीं है. मुझे पता है कि मैं इस गाने को करने से चूक गई, क्योंकि मैं मोटी थी'. बता दें, 'छैया छैया' में एक एक्ट्रेस को शाहरुख खान के साथ चलती ट्रेन की छत पर डांस करना था. ये गाना पहले रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को ऑफर किया गया था. 

27 साल बाद भी खूब पॉपुलर है गाना 

हालांकि, दोनों ने दोनों ने इसे करने से मना कर दिया. आखिरकार, ये मौका मलाइका अरोड़ा को मिला, जिन्होंने अपने शानदार डांस और परफॉर्मेंस से इस गाने को बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक गानों में शामिल कर दिया. उनका डांस और गाने की खूबसूरत लोकेशन आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. आज भी लोग इस गाने को उतना ही पसंद करते हैं, जितना 27 साल पहले करते थे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news