Don 3 में विलेन बन सकते हैं विक्रांत मैसी! रणवीर सिंह से सीधे लेंगे पंगा
Advertisement
trendingNow12621132

Don 3 में विलेन बन सकते हैं विक्रांत मैसी! रणवीर सिंह से सीधे लेंगे पंगा

Don 3 फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट है. रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत मैसी रणवीर सिंह की फिल्म में बतौर विलेन एंट्री ले सकते हैं. इससे पहले ये दोनों सितारे 'लुटेरा' में नजर आए थे.

विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह

Don 3 Vikrant Massey: रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की फिल्म 'डॉन 3' लगातार सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में हीरो और हीरोइन के फाइनल होने के बाद विलेन की तलाश हो रही थी. ऐसे में कई सितारों के नामों की सुगबुगाहट हुई. लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का विलेन मिल गया है. ये विलेन कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) हैं. हालांकि विक्रांत के नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है.

विक्रांत होंगे 'डॉन 3' के खलनायक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत मैसी 'डॉन 3' के विलेन हो सकते हैं. खबरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स इनके नाम का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल तो इन खबरों पर ना तो मेकर्स और ना ही एक्टर की तरफ से कोई रिएक्ट किया गया है.

रणवीर संग पहले भी कर चुके काम
ये पहला मौका नहीं होगा कि विक्रांत और रणवीर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले ये दोनों सितारे लुटेरा में काम कर चुके हैं. इस में रणवीर के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं. ऐसे में अगर विक्रांत का फिल्म में होने पर मेकर्स की मुहर लगती है तो रणवीर और विक्रांत को एक साथ देखना फैंस के लिए दोगुना मजा होगा. खबरों की मानें तो विक्रांत जल्द शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.

'डॉन 2' का सीक्वेल 'डॉन 3'
'डॉन 2' साल 2006 में आई थी. इसमें शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था. ऐसे में इसी फिल्म का सीक्वेल डॉन 3 है. इस फिल्म का  निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे. वहीं विक्रांत मैसी की बात करें तो आखिरी बार 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आए थे. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. इसके अलावा 'सेक्टर 36', '12वीं फेल' और 'गैस लाइट', 'फॉरेंसिक' और 'हसीना दिलरुबा' में नजर आ चुके हैं. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

 

 

 

 

  

Trending news