Farah Khan: हाल ही में फराह खान पर हिंदू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत पहुंचाने का आपोर लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने मुंबई के एक थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है उन्होंने होली के त्योहार को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़का दिया.
Trending Photos
FIR Filed Against Farah Khan: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान इस समय एक बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. हाल ही में उनके ऊपर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आपोर लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई में शिकायद दर्ज करवाई गई है. दरअसल, फराह पर हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर कुछ विवादित कमेंट करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
ये शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई. फराह खान पर आरोप है कि उन्होंने होली को लेकर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस मामले में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 21 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई गई. ये पूरा विवाद टेलीविजन शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान शुरू हुआ.
होली को कहा था ‘छपरियों का त्योहार’
शो का ये एपिसोड 20 फरवरी को टेलीकास्ट हुआ था. इस शो में फराह खान जज की भूमिका निभा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह खान ने होली को ‘छपरियों का त्योहार’ कहकर संबोधित किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. फराह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी जताई और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि ये कमेंट न केवल उनके व्यक्तिगत धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाने वाली थी, बल्कि पूरे हिंदू समुदाय के लिए भी अपमानजनक थी.
हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज करवाया केस
शिकायतकर्ता विकास पाठक के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने बताया कि फराह खान के बयान से हिंदू समाज में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि होली एक पवित्र और पारंपरिक त्योहार है, जिसे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में फराह खान का बयान बेहद असंवेदनशील और अनुचित है. उनका कहना है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकता है, इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
लोगों कर रहे माफी मांगने की मांग
फराह खान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर बवाल मच गया. लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठा रहे हैं कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हिंदू त्योहारों का मजाक क्यों उड़ाते हैं? वहीं, कई लोग फराह खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ संगठनों ने भी फराह के बयान की निंदा की है और इस मामले को लेकर अपना विरोध जताया है.
अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ मामला
बता दें, मिली जानकारी के मुबातिक फराह खान के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं? फिलहाल फराह खान की ओर से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. विवाद बढ़ने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि फराह इस मुद्दे पर सफाई देंगी और माफी मांगेंगी या फिर कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.