फिल्मी दुनिया का 61 साल का एक्टर इन दिनों माथे पर तिलक और बदन पर पीला कपड़ा लपेट के चेहरे पर काला चश्मा लगाए महाकुंभ पहुंचा है. जिसे देखने के बाद पैंस भी बोल रहे है कि क्या स्वैग है.
Trending Photos
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है, जिन्होंने अपने काम के दम पर जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. इस एक्टर ने कई जॉनर की फिल्में की है. ऊपर फोटो में नजर आ रहे एक्टर ने अपने हर किरदार में जान फूंक कर एक्टिंग की है और दर्शकों का दिल जीता है. इन दिनों ये एक्टर माथे पर तिलक और बदन पर पीला कपड़ा लपेट के चेहरे पर काला चश्मा लगाए महाकुंभ पहुंचा है. ये एक्टर 61 साल का है.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर संजय मिश्रा ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है और कई जॉनर की फिल्में की है. वो अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. इन दिनों महाकुंभ की धरती पर सितारों का मेला लगा हुआ है. महाकुंभ की धरती पर आज 'पंचायत' वेब सीरीज की एक्ट्रेस नीनी गुप्ता और एक्टर संजय मिश्रा भी पहुंचे और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
त्रिवेणी संगम में साथ आए नजर
एक्टर संजय मिश्रा में संगम में शिरकत की. उन्होंने महाकुंभ के माहौल को अद्भुत बताया. संजय मिश्रा ने कहा कि यहां पर काफी भारी भीड़ है, लेकिन फिर भी सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए किए गए सभी प्रयास सराहनीय है. अगर मेरे पास समय होता, तो मैं पक्का में यहीं अपना घर बना लेता.
फैंस बोले- संजय का स्वैग तो देखने लायक
इस तस्वीरों में नीनी गुप्ता और संजय मिश्रा की सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जहां नीनी गुप्ता फ्लोरल सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं और संजय मिश्रा भगवा धोती के साथ रुद्राक्ष की मालाएं पहने नजर आ रहे हैं. इन दोनों की सादगी फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस नीना गुप्ता और संजय मिश्रा को काफी सरल और सहज बता रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि 'संजय का स्वैग तो देखने लायक है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'कितनी सादगी नजर आ रही हैं'.
#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ 2025 में पहुंचने पर अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, "बहुत भीड़ है...इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई कोशिश सफल रही है...मैं यहां 2-3 दिन रुकूंगा..." pic.twitter.com/kGzaNVgfqf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.