Black Warrant एक्टर की 'बॉर्डर 2' में एंट्री, अब सनी देओल संग करेंगे देश की रक्षा!
Advertisement
trendingNow12625882

Black Warrant एक्टर की 'बॉर्डर 2' में एंट्री, अब सनी देओल संग करेंगे देश की रक्षा!

Border 2 फिल्म में नए चेहरे की एंट्री हो गई है. ये एक्टर परमवीर सिंह चीमा हैं. इन्होंने बताया कि जब उनका रोल पक्का हुआ तो उन्होंने सबसे पहले किसे फोन किया. 

बॉर्डर 2 फिल्म

Border 2 Update: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' एक और सितारे की एंट्री हो गई है. ये एक्टर परमवीर सिंह चीमा हैं. ये बॉलीवुड में इसी फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. ये उनके लिए एक बेहद खास मौका है, जिसे लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि जब फिल्म में रोल पक्का होने की बात उन्हें पता चली तो उन्होंने सबसे पहले अपनी दादी को फोन किया और खुशी से बताया कि हम 'बॉर्डर-2' देखने एक साथ जाएंगे.

परमवीर सिंह चीमा की 'बॉर्डर 2' में एंट्री

चीमा ने उस पल को याद करते हुए कहा कि अब भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि यह सब सच हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि यह सब सच है. सबसे पहले मैंने अपनी दादी को फोन किया और कहा, 'बॉर्डर 2' सिनेमा देखने जाना है. मैं इस एक्सपीरियंस को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे दिमाग में बस एक ही गाना चल रहा है- संदेशे आते हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paramvir Singh Cheema (@paramvircheema07)

 

मल्टी स्टारर है फिल्म

परमवीर इस समय 'बॉर्डर 2' के लिए युद्ध के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध से प्रेरित है, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

साउथ के इस एक्टर ने गुपचुप कर ली शादी, नई नवेली दुल्हन की डायरेक्टर ने शेयर कर दी फोटो  

 

2026 में होगी रिलीज

फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'बॉर्डर 2' 1997 की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी और दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि 23 जनवरी के दिन ही बॉर्डर रिलीज हुई थी.

 

 

इसके अलावा, परमवीर सिंह चीमा हाल ही में जेल ड्रामा ब्लैक वारंट में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह मंगत की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में जहान कपूर, राहुल भट और अनुराग ठाकुर भी अहम भूमिकाओं में थे. अब 'बॉर्डर 2' के साथ, परमवीर अपने करियर में एक बड़ा और खास कदम रखने जा रहे हैं.

 

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 
 

Trending news