Ananya Panday News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के पिता एक्टर चंकी पांडे ने बताया कि क्यों अनन्या लाइगर (Ligar) फिल्म साइन करने से पहले कंफ्यूज थीं. पढ़ें क्या थी वजह..
Trending Photos
Ananya Panday Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) कम उम्र में फिल्मी दुनिया में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. एक्ट्रेस बैक-टू-बैक फिल्में कर रही हैं. हालांकि, साल 2022 में उनकी सबसे फ्लॉप फिल्म लाइगर रही. ये फिल्म करीब 90 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी बुरी तरह से फेल रही.
एक्टर चंकी पांडे ने बताई ये बात
वहीं, एक मीडिया में इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने बताया कि अनन्या पांडे लाइगर (Ligar Movie) फिल्म को लेकर कंफ्यूज थीं. वो इस फिल्म को साइन करने से पहले अनकम्फर्टेबल थीं. चंकी पांडे ने बताया कि वह उनके पूछने आईं थी कि वो ये फिल्म करें या न करें. अनन्या को लग रहा था कि वो इस फिल्म को करने के लिए काफी छोटी हैं.
फिल्म को लेकर अनन्या नहीं थी कम्फर्टेबल!
चंकी पांडे ने आगे बताया उन्हें लगा कि लाइगर एक बड़ी बजट कमर्शियल मसाला फिल्म होगी, लेकिन अब उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी बेटी सही थी. लाइगर फिल्म के हिसाब से अनन्या काफी छोटी थी. एक्टर ने बताया कि उनके ही कहने पर अनन्या पांडे ने फिल्म साइन की थी जो बॉक्स-ऑफिस पर फेल साबित हुई. इतना ही नहीं फिल्म के गानों और कंटेंट की भी क्रिटिक्स और ऑडियंस ने जमकर आलोचना की थी.
अनन्या पांडे फिल्म को लेकर थी कंफ्यूज
जानकारी के लिए बता दें, लाइगर में अनन्या पांडे के साथ विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) मुख्य भूमिका में थे और चंकी पांडे भी सहायक भूमिका में थे. लाइगर का निर्माण करण जौहर ने किया था, जिन्होंने अनन्या की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का भी निर्माण किया था. चंकी पांडे के मुताबिक, लाइगर की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अनन्या पांडे काफी कंफ्यूज थीं कि उन्हें ये मूवी करनी चाहिए या नहीं क्योंकि उनका चेहरे पर मासुमियत काफी ज्यादा दिखती है.
चंकी पांडे ने मानी अपनी गलती
वहीं, चंकी पांडे ने कहा कि उस दिन के बाद से मैंने कभी भी बेटी पर कुछ दवाब नहीं डाला. ये शायद मेरी ही गलती थी. मैं पुराने स्कूल का हूं शायद मैं कुछ नहीं जानता हूं. साथ ही कहा कि अगर अनन्या पांडे उनसे कॉल मी बे के बारे में सुझाव मांगा होता, तो शायद मैं वो मना कर देता.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.